अगर आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते हैं और कुछ दिन चली हुई कार खरीदना चाहते हैं , तो यह हमारी खबर आपके लिए खास खबर साबित हो सकती है ! थाना साहिबाबाद पुलिस ने 6 ऐसे शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है जोकि फर्जी पैन कार्ड, फर्जी आई कार्ड और फर्जी दस्तावेज तैयार कर नई गाड़ी का लोन पास कराते थे और उस गाड़ी को किसी दूसरे इलाके में बेच दिया करते थे.
बैंक की किश्त जमा न किए जाने पर बैंक भी इन्हें नहीं ढूंढ पाता था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने इनके कब्जे से पांच लग्जरी नई कार, 5 नए दो पहिया वाहन, चार फर्जी पैन कार्ड दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं.
गाजियाबाद में पिछले काफी समय से एक ऐसा गैंग सक्रिय था, जोकि फर्जी कागजात तैयार कराकर नई कार को बैंक के लोन के जरिए खरीदते थे और उसका बाकायदा आरटीओ में भी रजिस्ट्रेशन कराया करते थे. इसके बाद वह उस गाड़ी को किसी दूसरे इलाके में जाकर बेच दिया करते थे.
जब बैंक की किस्त जमा नहीं हो पाती थी तो बैंक उनके द्वारा लगाए गए कागजों पर लिखे पते पर जाते थे, तो वहां उस नाम का कोई बंदा नहीं मिलता था. इसकी शिकायत साहिबाबाद पुलिस को पहले भी कई बार मिल चुकी थी, पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए इस गैंग की तलाश शुरू कर दी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात साहिबाबाद इलाके में बीकानेर कट के पास इन्हें उस वक्त धरदबोचा, जब वे किसी शख्स को गाड़ी बेचने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने इनसे गहन पूछताछ की तो उन्होंने बताया उन्होंने हाल में ही पांच लग्जरी कार और 5 दुपहिया वाहन फर्जी कागजों के आधार पर खरीदे हुए हैं जो की अलग-अलग जगह पार्किंग में खड़े किए हुए थे पुलिस ने सभी वाहन जब्त इन्हें गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान इनके कब्जे से चार फर्जी पैन कार्ड और दो आधार कार्ड भी बरामद किए हैं.
पुलिस द्वारा अभी इनसे गहन पूछताछ की जा रही है कि इससे पहले उन्होंने फर्जी कागजात तैयार करा कर कितनी गाड़ियां कौन-कौन से बैंक से लोन करा कर निकाली थी और वह कहां-कहां बेची गई है. पुलिस को उम्मीद है कि आगे कि पूछताछ के बाद बैंको को ठगी कर बेची गई कई और कारें इस गिरोह से बरामद हो सकती हैं.


No comments:
Post a Comment