Bigg Boss के घर से अब ज्योति कुमारी बाहर? इस इंजीनियर के हाथ में Bigg Boss के घर की कमान? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Oct 2017

Bigg Boss के घर से अब ज्योति कुमारी बाहर? इस इंजीनियर के हाथ में Bigg Boss के घर की कमान?

बिग बॉस के घर में नए कैप्टन को लेकर घमासान जारी थी. घर में बढ़ रहे आपसी विवादों को देखते हुए कैप्टन की भूमिका और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई थी. बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, बिग बॉस के घर का नया कैप्टन मिल गया है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लव त्यागी घर के नए कैप्टन चुने गए हैं.
इस बार सेलेब्रिटीज के साथ दो कॉमनर ज्योति कुमारी और लव त्यागी भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट थे. ज्योति कुमारी को पर्याप्त वोट न मिलने के कारण शो से बाहर कर दिया गया.  ज्योति ने घर से बाहर आने के बाद कहा, 'इस बार सेलेब्रिटी ज्यादा बाहर थे. इसलिए ऐसा हुआ है. मुझे लग रहा था कि लव बाहर जाएगा. हितेन, शिल्पा और हिना काफी आगे तक जाएंगे.' ज्योति ने सपना चौधरी को सबसे चालाक कंटेस्टेंट बताया है. उन्होंने कहा, सपना जैसी दिखती हैं, वैसी हैं, नहीं. विकास गुप्ता को सबसे जेनुइन हैं. शिल्पा मुझसे बहुत गलत बातें करती थीं, इस वजह से विकास गुस्से में आ जाते थे. वे बहुत अच्छे इंसान हैं.'
बता दें कि आकाश डडलानी घर के कैप्टन बनने के लिए उत्सुक थे, लेकिन हिना खान का वोट उन्हें मिलना मुश्क‍िल था. शिल्पा शिंदे का मानना था कि आकाश को एक मौका दिया जाना चाहिए. इसी दौरान एक बार फिर से आकाश और हिना के बीच तीखी बहस हुई. आखिरकार लव त्यागी पर सहमति बनी.
बिग बॉस के घर में नए कैप्टन को लेकर घमासान जारी थी. घर में बढ़ रहे आपसी विवादों को देखते हुए कैप्टन की भूमिका और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई थी. बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, बिग बॉस के घर का नया कैप्टन मिल गया है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लव त्यागी घर के नए कैप्टन चुने गए हैं.
इस बार सेलेब्रिटीज के साथ दो कॉमनर ज्योति कुमारी और लव त्यागी भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट थे. ज्योति कुमारी को पर्याप्त वोट न मिलने के कारण शो से बाहर कर दिया गया.  ज्योति ने घर से बाहर आने के बाद कहा, 'इस बार सेलेब्रिटी ज्यादा बाहर थे. इसलिए ऐसा हुआ है. मुझे लग रहा था कि लव बाहर जाएगा. हितेन, शिल्पा और हिना काफी आगे तक जाएंगे.' ज्योति ने सपना चौधरी को सबसे चालाक कंटेस्टेंट बताया है. उन्होंने कहा, सपना जैसी दिखती हैं, वैसी हैं, नहीं. विकास गुप्ता को सबसे जेनुइन हैं. शिल्पा मुझसे बहुत गलत बातें करती थीं, इस वजह से विकास गुस्से में आ जाते थे. वे बहुत अच्छे इंसान हैं.'
बता दें कि आकाश डडलानी घर के कैप्टन बनने के लिए उत्सुक थे, लेकिन हिना खान का वोट उन्हें मिलना मुश्क‍िल था. शिल्पा शिंदे का मानना था कि आकाश को एक मौका दिया जाना चाहिए. इसी दौरान एक बार फिर से आकाश और हिना के बीच तीखी बहस हुई. आखिरकार लव त्यागी पर सहमति बनी.

No comments:

Subscribe