आतंकवाद के खिलाफ PAK की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है अमेरिका - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

28 Oct 2017

आतंकवाद के खिलाफ PAK की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है अमेरिका

आतं‍कवाद पर कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. लगभग रोजाना ही अमेरिका पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर बयान जारी कर रहा है. इसी सिलसिले में अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई की अपनी रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की भारत और पाकिस्तान की यात्रा में शामिल प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे दक्षिण और मध्य एशियाई मुद्दों के कार्यकारी उपमंत्री एलिस जी. वेल्स ने संवादताओं से यह बात कही. उन्होंने आगे कहा कि‍ साथ ही आने वाले वक्त में उसे आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में पाकिस्तान की ओर से वास्तविक कदम उठाए जाने का इंतजार है.
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘यह पाकिस्तान की इच्छा के बारे में है. यह अमेरिका के निर्देशों के बारे में नहीं है. हमने अपनी रणनीति समझा दी है. हमने पाकिस्तान को उसकी  महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विवरण दे दिया है, जिसे हम क्षेत्र के एक बेहद महत्वपूर्ण देश के तौर पर देखते हैं. अब यह उनके ऊपर है कि क्या वह हमारे साथ इस रणनीति पर काम करना चाहते हैं या नहीं. वेल्स ने यह भी कहा कि हां अगर वह हमारे साथ काम नहीं करना चाहेंगे तब हम उसी के हिसाब से आगे का प्लान बनाएंगे.
एलिस ने कहा कि हमें आने वाले हफ्तों, महीनों में यह देखने का इंतजार है कि पाकिस्तान अपने हित में और यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाता है कि उसका अपना देश उन संगठनों की कार्रवाई से अस्थिर नहीं होने पाए जो उसकी जमीन का इस्तेमाल करने में सफल रहे हैं। उप मंत्री ने कहा, ‘‘ हम आपको कोई समयसारणी नहीं दे सकते , लेकिन हम अपनी रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं साथ ही अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ा रहे हैं. हम कोशि‍श कर रहे हैं ताकि तालिबान को यह बताया जा सके कि वह यह युद्ध नहीं जीत सकता. हम कूटनीतिक पक्ष में भी तेजी से आगे बढ़ने वाले हैं.’’

No comments:

Subscribe