इंडिया टुडे ग्रुप ने मोबाइलतक डॉट इन (Mobiletak.in) के नाम से सात डिजिटल चैनल्स का एक नया पोर्टफोलियो लॉन्च किया है. मोबाइलतक डॉट इन के ये सात डिजिटल चैनल- न्यूज तक, स्पोर्ट्स तक, फूड तक, लाइफ तक, ऐस्ट्रो तक, टेक तक और योग तक हैं जो ग्रुप के सभी छह प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
MobileTak.in के जरिए दुनिया में क्या नया चल रहा है और क्या ट्रेंड कर रहा है, ये जानने में मदद मिलेगी. यूजर्स को इस पर स्पोर्ट्स, मूवीज, राजनीति, ऐस्ट्रोलॉजी, फूड, टेक्नोलॉजी, ह्यूमर, फैशन और न्यूज पर बने छोटे-छोटे वीडियोज मिलेंगे.
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने मोबाइलतक डॉट इन के बारे में कहा, 'मोबाइल डिवाइसेज पर कंटेंट की मांग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है और हम Mobiletak.in के लॉन्च के साथ कंटेंट की इसी मांग को पूरा कर रहे हैं. हम हमेशा से ऐसे चैनलों की सीरीज बनाना चाहते थे. टेलीविजन पर ये काम मुश्किल होता, लेकिन मोबाइल पर कंटेंट की बढ़ती मांग और वर्तमान डिजिटल परिदृश्य ने हमें एकसाथ इन सात डिजिटल चैनलों के मेगा लॉन्च के लिए प्रेरित किया.'
Mobiletak.in के सात डिजिटल चैनलों का पोर्टफोलियो-
1. स्पोर्ट्स तक : देश और दुनिया में खेलों से जुड़ी सभी बातें, जो आप जानना चाहते हैं, वो 'स्पोर्ट्स तक' पर मिलेंगी.
2. ऐस्ट्रो तक : राशिफल, भविष्यवाणी और क्या कहते हैं सितारे, 'ऐस्ट्रो तक' पर आपको भविष्य की झलक मिलेगी.
3. लाइफ तक : कामकाज, परिवार, रिश्ते, ट्रेंड्स और बहुत कुछ, 'लाइफ तक' पर आप जिंदगी से जुड़े तमाम पहलुओं से रूबरू होंगे.
4. टेक तक : मोबाइल से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक, क्या बाजार में नया आया और क्या बाहर हुआ. गैजेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी ताजा जानकारी यहां मिलेगी.
5. योग तक : चिंता स्वास्थ्य की हो या बढ़ती उम्र की, योग से सभी समस्याओं का निदान 'योग तक' पर होगा.
6. फूड तक : पारंपरिक भारतीय भोजन से लेकर दुनियाभर के लजीज व्यंजनों की रेसिपी 'फूडतक' पर मिलेगी.
7. न्यूज तक : इस पर देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों पर आधारित वीडियोज यूजर्स को मिलेंगे.
कंटेंट, टेक्नोलॉजी और आसान शेयरिंग इस प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स को इंगेज रखने में काफी कारगर है. शेयरिंग 'मोबाइल तक' की खासियत है और यूजर्स को कंटेंट सिर्फ एक क्लिक के जरिए व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, ई-मेल पर शेयर करने की सुविधा देती है.

No comments:
Post a Comment