बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. अहमदाबाद में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हादसे का शिकार हुए. उनके घुटनों में गंभीर चोट आई है.
फिल्म के एक सीन की शूटिंग के वक्त जैकी को भागना था. तभी वह फिसलकर बुरी तरह गिर पड़े. जिसके बाद उनके घुटने छिल गए. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दवाइयां दी हैं और आराम करने की सलाह दी है.
कृतिका कामरा करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, इस हीरो के साथ आएंगी नजर
इस बीच जैकी भगनानी का काम के प्रति जुनून देखने लायक था. दर्द के बावजूद उन्होंने सीन को पूरा किया. फिल्म के उस दिन की शूटिंग खत्म करने के बाद ही उन्होंने डॉक्टर से कंसल्ट किया. बता दें, इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं. जैकी भगनानी के अपोजिट इस फिल्म की टीवी की चंद्रकांता कृतिका कामरा होंगी. इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह अरैंज्ड मैरिज पर आधारित फिल्म है. कृतिका और जैकी के अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर और गुजराती एक्टर प्रतीक गांधी भी होंगे.
फ्लॉप एक्टर से है गौहर का अफेयर, Ex ने लगाया था धर्म बदलवाने का आरोप
जैकी भगनानी ने साल 2011 में 'कल किसने देखा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 2015 में 'वेलकम टू कराची' में नजर आए थे. इसके बाद साल 2017 में वह तमिल फिल्म मोहिनी में दिखे थे. उन्होंने 'फालतू' फिल्म में लीड रोल किया था. यह उनके करियर की हिट फिल्म के तौर पर जानी जाती है. इसमें डांस और डांस को सीखने के लिए किया गया स्ट्रगल दर्शाया गया था.
कार्बन ट्रेलर: मंगल से आए नवाजुद्दीन, दिखा रहे हैं 2067 का नजारा
वैसे इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के दिन कुछ खास ठीक नहीं चल रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले न्यूटन के एक्टर राजकुमार राव भी चोटिल हुए थे. टीवी रियलिटी शो लिप सिंग बैटल के सेट पर पहुंचे राजकुमार के पैर में चोट लग गई थी. जिसकी जानकारी राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी थी. तस्वीर में उनके पैर पर प्लास्टर बंधा दिखा था.


No comments:
Post a Comment