जेट एयरवेज के फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी, टॉयलेट से मिली चिट्ठी - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Oct 2017

जेट एयरवेज के फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी, टॉयलेट से मिली चिट्ठी

मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज़ के विमान को सोमवार सुबह हाइजैक करने की धमकी दी गई. जिसके बाद फ्लाइट के रूट को बदलवाकर अहमदबाद कर दिया गया. फ्लाइट के बाथरूम में हाइजैकरों द्वारा लिखा गई चिट्ठी भी मिली है. चिट्ठी में लिखा है कि फ्लाइट को दिल्ली ना ले जाकर सीधे पीओके में उतारा जाए. एयरक्राफ्ट को हाइजैकरों ने घेर रखा है.
बता दें कि विमान संख्या 9डब्लयू339 ने मुंबई से देर रात दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी. उसे आपात स्थिति में आज तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया था.
विमान के एक यात्री ने बताया कि ‘‘सुरक्षा संबधी कारणों’’ के चलते मार्ग बदला गया था. सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनकी जांच की गई.
अहमदाबाद हवाईअड्डे पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने बताया कि धमकी भरा एक फोन आने के बाद विमान का मार्ग बदला गया. विमान में सवार यात्रियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है.

No comments:

Subscribe