'काला चश्मा' पर माहिरा का ये डांस VIRAL, रणबीर संग अफेयर की चर्चा? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

31 Oct 2017

'काला चश्मा' पर माहिरा का ये डांस VIRAL, रणबीर संग अफेयर की चर्चा?

रणबीर कपूर से साथ क्लिक होने के बाद से माहिरा खान सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन दिनों वह दोबारा से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. लेकिन इस बार रणबीर कपूर इसकी वजह नहीं हैं. कटरीना के सॉन्ग 'काला चश्मा' पर सेल्फी डांस करते हुए उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये डांस वीडियो काफी चर्चा बटोर रहा है. जिसमें वह काला चश्मा लगाकर डांस मूव्ज करती दिख रही हैं. माहिरा खान के एक्प्रेशन इस वीडियो में काफी क्यूट लग रहे हैं.
इन दिनों वह अपनी फिल्म 'वरना' के प्रमोशन में बिजी हैं. जो कि 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है. माहिरा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म 'रईस' से एंट्री की थी. जिसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर औसतन रहा था. फिल्म में माहिरा के काम को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.
VIRAL PHOTO पर माहिरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रणबीर संग घूमना निजी मसला
पिछले दिनों माहिरा और रणबीर के अफेयर होने की खबरें आई थीं. जिसे इन दोनों एक्टर्स ने खारिज किया था. दरअसल, दोनों की अमेरिका में साथ घूमते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसके बाद अफेयर के चर्चे होने लगे. हालांकि इन तस्वीरों के लिए माहिरा की काफी आलोचना भी हुई थी. क्योंकि फोटो में वो स्मोक करती दिखी थीं और उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहनी थीं.
सोशल मीडिया पर माहिरा को छोटे कपड़े पहनने और स्मोक करने की वजह से ट्रोल किया गया था. कई भारतीय और पाकिस्तानी सेलेब्स माहिरा के सपोर्ट में खड़े हुए थे. उन्हें रणबीर कपूर का भी समर्थन मिला था. खुद माहिरा ने इसपर बोलते हुए कहा कि अब कमेंट करने लायक कुछ नहीं बचा है, लेकिन ये एक पर्सनल अनुभव था और इससे मैंने बहुत कुछ सीखा.
PAK एक्ट्रेस माहिरा के साथ होटल में दिखे रणबीर, PHOTOS वायरल
माहिरा ने यह भी कहा था, हमारी खुशी, हमारे दुख, हमारी जिंदगी के उतार-चढ़ाव, जो कुछ भी हमारे साथ हो, उसमें हमें किसी को ये बताने का मौका नहीं देना चाहिए कि हम क्या हैं, हमें वही करना और रहना चाहिए, जो हम हैं. उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर के साथ उनका मुलाकात करना बिल्कुल निजी मसला था.

No comments:

Subscribe