महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया एक और स्वामी? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

26 Oct 2017

महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया एक और स्वामी?

पाखंडी स्वामी और बाबाओं की हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब कर्नाटक के एक मठ में स्वयंभू स्वामी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक बंगलुरू के येलहांका स्थित मठ की यह घटना है. दयानंद उर्फ नंजेश्वर स्वामीजी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया. दयानंद इसी मठ के स्वामी पर्वतराज शिवाचार्य स्वामी का बेटा बताया जा रहा है.
बनना चाहता था मठ का महंत
बताया जा रहा कि दयानंद इससे पहले भी कई महिलाओं के साथ ऐसी हरकत कर चुका है. 2011 में वह मठ का महंत बनना चाहता था. लेकिन मठ के भक्तों के विरोध के चलते उसका यह मंसूबा पूरा न हो सका. विरोध के चलते बाद में दयानंद ने अपना नाम बदलकर नंजेश्वर स्वामीजी रख लिया.
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
बताया जाता है कि दयानंद मठ के लिए दी गई जमीन का दुरुपयोग करता था. लोगों का कहना है कि दयानंद की यह हरकत पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार महिलाओं के साथ ऐसा कर चुका है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कई स्वयंभू बाबा और स्वामी महिलाओं का उत्पीड़न करने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं.

No comments:

Subscribe