आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर ने दावा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर विवाद से संबंधित कई पक्षों ने उनसे मुलाकात कर मध्यस्थता करने की गुजारिश की है. गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद सिरसा में हिंसा को भड़काने में हनीप्रीत की क्या भूमिका थी. पढ़िए शनिवार की पांच बड़ी खबरें.
1. राम मंदिर मसले पर श्रीश्री रविशंकर करेंगे मध्यस्थता! दोनों पक्षों ने किया संपर्क
राम मंदिर मसले के हल में मदद करने के लिए इसके कई पक्षकारों ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से संपर्क किया है. आजतक-इंडिया टुडे से खास बातचीत में खुद श्रीश्री रविशंकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में मध्यस्थता के लिए तैयार हैं, लेकिन फिलहाल इस मामले में कोई पहल नहीं कर सके हैं.
2. Exclusive: पंचकूला हिंसा की इनसाइड रिपोर्ट- हनीप्रीत ने डेरा समर्थकों को यूं भड़काया
पुलिस की इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट में पंचकूला हिंसा का सच सामने आ गया है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक साजिश के तहत पहले राम रहीम के बरी होने की ख़बर फैलाई गई, लेकिन सज़ा मिलने की सच्चाई पता चलते ही भड़क गए समर्थक. इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि डेरे के समर्थकों को हनीप्रीत ऐंड कंपनी ने कैसे बहकाया था.
3. यूपी विधानसभा पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, MSP बढ़ाने की मांग को लेकर जलाया गन्ना और धान
भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग लेकर किसानों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. किसानों ने गन्ने, धान और आलू की फसल को विधानसभा के सामने आग के हवाले कर दिया. सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
4. CM रूपाणी बोले- अहमद पटेल के अस्पताल से जुड़े थे आतंकी, कांग्रेस नेता कहा- आरोप बेबुनियाद
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की ओर गिरफ्तार आईएस आतंकी कांग्रेस नेता अहमद पटेल के संरक्षण वाले अस्पताल में नौकरी करते थे. मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से इस्तीफा मांगा है. हाल ही में गुजरात एटीएस ने आईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था.
5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लेफ्ट सरकार की तारीफ की, कहा- केरल के हेल्थ मॉडल का जवाब नहीं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में रह रहे हैं. टीपू सुल्तान के बाद राष्ट्रपति के नए बयान से एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी परेशान हो सकती है. एक तरफ जहां बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता केरल सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केरल की स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा के मॉडल की प्रशंसा की है. जबकि कुछ महीने पहले ही बीजेपी के प्रमुख नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल की स्वास्थ्य व्यवस्था की आलोचना की थी.


No comments:
Post a Comment