14 महीने की हुई शाहिद की लाडली? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

27 Oct 2017

14 महीने की हुई शाहिद की लाडली?

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लाडली बेटी मीशा 14 महीने की हो चुकी हैं. इस मौके पर मम्मी मीरा ने इंस्टाग्राम मीशा के साथ एक क्यूट-सी फोटो शेयर की है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में मीरा ने अपनी प्रिंसेस मीशा को गोद में लिया हुआ है. जिसमें मीशा मम्मी के कंधों में सोती हुई नजर आ रही है. फोटो के ऊपर कैप्शन लिखा है- आज बेबी गर्ल मीशा 14 महीने की हो गई है.
Pics: शाहिद-मीरा की बेटी की ये तस्वीरें बना देंगी आपका दिन
जबसे शाहिद और मीरा के घर पर नन्हीं परी मीशा आई हैं, तभी से घर में खुशियां छाई हुई हैं. मीशा के जिंदगी में आने से ये दोनों काफी खुश हैं. मीरा हमेशा से ही बेटी के प्रति अपने प्यार और केयर को लेकर बातें करती हैं. वह अपनी मदरहुड फीलिंग्स को सभी के सामने दिल खोलकर रखती हैं.

हाल ही में मीशा का पहला बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया गया था. उनका जन्म पिछले साल 29 अगस्त को हुआ था. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पूरा कपूर परिवार लंदन गया था. मीशा के बर्थडे की तस्वीरें इंटरनेट पर फैंस ने काफी पसंद की थी.
मीरा राजपूत के क्लासमेट ने खोली उनकी पोल, बताया छोटी है सोच
मां बनने के बाद मीरा के वर्किंग मदर्स पर किए गए एक कमेंट पर विवाद भी हो चुका है. उन्होंने कहा था, मैं एक हाउसवाइफ हुं और मुझे इस पर गर्व है. आप पूरी तरह एक हाउसवाइफ क्यों नहीं हो सकती हैं? किसी भी चीज को पूरा करने के लिए उसे पूरे दिल के साथ किया जाना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे मीशा को इस दुनिया में लाने के लिए कई मुश्किलें आईं. लेकिन अब अपनी बेटी के साथ घर पर रहने और उसके साथ समय बिताना मुझे अच्छा लगता है.
मीरा के इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी. कई लोगों ने उनके कमेंट को करीना कपूर खान से भी जोड़ा था. यह कहा गया था कि उन्होंने करीना कपूर पर निशाना साधा है.
मीरा राजपूत की ये बात क्या शाहिद की Ex करीना पर अटैक है...
पिता बनने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए शीहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब से मैं पापा बना हूं, तब से मैं एक अलग इंसान हूं. उन्होंने कहा था कि मीशा सुबह 8 बजे उठ जाती है. मैं भी उसके साथ उठता हूं. मैं उसके साथ फेसटाइम पर चैट करता हूं और वह मुझे फ्लाइंग किस देती है.


No comments:

Subscribe