दवा लेने गई इस क्रिकेटर की पत्नी पर हमला? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

28 Oct 2017

दवा लेने गई इस क्रिकेटर की पत्नी पर हमला?








साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी के लिए पिछले कुछ दिनों से तनाव में हैं. फर्स्ट क्लास और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके डुमिनी की पत्नी सू और उनकी दादी पर हमला हुआ है. डुमिनी ने खुद ट्वीट कर अपने फैंस से इसकी जानकारी दी है.
दरअसल, गुरुवार को दोपहर उनकी पत्नी अपनी दादी के साथ केपटाउन की एक दवा दुकान गई थीं. वो दव ले ही रही थीं कि एक लड़के ने पल झपकते ही उन दोनों पर हमला कर दिया और नेकलस झपट ली. इस दौरान ग्रैंडमदर की बांह में चोट लगी, उन्हें फ्रैक्चर है. डुमिनी ने इस पोस्ट के जरिये वहां रह रहे लोगों का सावधान किया है, जो उस क्लिनिक में दवा लेने जाते हैं.
33 साल के डुमिनी अब सीमित ओवरों के खेल पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 211 रनों से मिली हार के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वह घर लौट गए थे. डुमिनी ने कुल 46 टेस्ट मैचों में 32.85 की औसत से 2103 रन बनाए हैं. इसमें उनके 6 शतक और 8 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

No comments:

Subscribe