वरुण को है बेसब्री से 13 अप्रैल 2018 का इंतजार, ये है वजह - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Oct 2017

वरुण को है बेसब्री से 13 अप्रैल 2018 का इंतजार, ये है वजह

वरुण धवन के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी अगली फिल्म अक्टूबर जल्द ही रिलीज होने वाली है. वरुण ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. पहले ये फिल्म जून 2018 में रिलीज होनी थी.
फिल्म को शूटिज सरकार ने डायरेक्ट किया है. वरुण ने ट्वीट किया- अक्टूबर खत्म होने को है, अब वो अगले साल अप्रैल में आएगा.
View image on Twitter
As October comes to an end it arrives earlier next year. #October releases on 13 th April now.@ShoojitSircar@ronnielahiri @BanitaSandhu
बता दें कि इस फिल्म के साथ यूके के वेल्स की बनिता संधू भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.बनिता 18 साल की हैं. मूल रूप से पंजाबी हैं और लंदन में रहती हैं. वह 11 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं. पिछले साल अक्टूबर में वह च्वूइंगम के एक एड में नजर आई थीं.
कुछ समय पहले वरुण ने ही सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए उन्हें इंट्रोड्यूस किया था.
दरअसल बनिता को शूजित सरकार एक च्वूइंगम के एड कमर्शियल में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सभी को वो एड काफी पसंद आया था. उसे 40 मिलियन हिट्स मिले थे. इस एड शूट के दौरान शूजित अक्टूबर फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें बनिता को इस फिल्म के किरदार के लिए लेने का ख्याल आया.
वरुण इससे पहले जुड़वा-2 में नजर आए थे. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 59.25 करोड़ रुपये की कमाई कर इस साल कई सुपरस्टार्स की फिल्मों की वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

No comments:

Subscribe