शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. कोहली को 10 दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने पछाड़ा था. लेकिन कोहली एक बार फिर टॉप पर आ गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 263 रन बनाए. कोहली मैन ऑफ द सीरीज बने, उन्होंने पूरी सीरीज में दो शतक जड़े. पहले वनडे में 121 और तीसरे वनडे में शानदार 113 रन. रैंकिंग में अभी विराट के 889 प्वाइंट्स हैं. कोहली के अलावा रोहित शर्मा टॉप 10 में शामिल हैं, वे 7वें पायदान पर हैं. धोनी 11वें और धवन 15वें पायदान पर मौजूद हैं.
ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज
विराट कोहली - 889 अंक, भारत
एबी डीविलियर्स - 872 अंक, दक्षिण अफ्रीका
डेविड वॉर्नर - 865 अंक, ऑस्ट्रेलिया
बाबर आजम - 846 अंक, पाकिस्तान
क्विटंन डी कॉक - 808 अंक, दक्षिण अफ्रीका
बुमराह का जलवा
कानपुर मैच में शानदार गेंदबाजी कर मैच जिताने वाले तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को भी उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है. बुमराह छठे पायदान से तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके कुल 719 प्वाइंट्स हो गए हैं. बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कुल 6 विकेट लिए. बुमराह के अलावा टॉप 10 में भारत की ओर से अक्षर पटेल शामिल हैं.
टॉप 5 गेंदबाज
हसन अली - 759 अंक, पाकिस्तान
इमरान ताहिर - 743 अंक, दक्षिण अफ्रीका
जसप्रीत बुमराह - 719 अंक, भारत
जॉश हेजलवुड - 714 अंक, ऑस्ट्रेलिया
कागिसो रबाडा - 708 अंक, दक्षिण अफ्रीका


No comments:
Post a Comment