Forbes Most Powerful women List : चंदा कोचर समेत इन भारतीयों ने बनाई जगह - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

2 Nov 2017

Forbes Most Powerful women List : चंदा कोचर समेत इन भारतीयों ने बनाई जगह


फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है
 इसमें पेप्स‍िको की सीईओ इंदिरा नूई और आईसीआईसीआई बैंक की चेयरमैन चंदा कोचर समेत कई भारतीय महिला कारोबारी शामिल हुई हैं
पेप्सि‍को की सीईओ इंदिरा नूई 11वें पायदान पर काबिज हुई हैं. वहीं, चंदा कोचर 32वें पायदान पर हैं.

ये भारतीय भी शामिल

लिस्ट में एचसीएल एंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा 57वें पायदान पर हैं. बायोकॉन की एमडी और चेयरमैन किरन मजुमदार शॉ ने 71वें स्थान पर जगह बनाई है.
वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन और एडिटोरियल डायरेक्टर शोभना भारतीय को 92वें स्थान पर जगह दी गई है.

प्रियंका चोपड़ा की पहली बार एंट्री

फोर्ब्स पावरफुल वुमेन लिस्ट में एक नया भारतीय चेहरा भी जुड़ा है. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुआ है. उन्हें लिस्ट में 97वीं रैंक मिली है.

इवांका ट्रंप समेत इन्होंने भी बनाई जगह

फोर्ब्स लिस्ट में यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी जगह बनाई है. वह 19वें पायदान पर काबिज हुई हैं.
इवांका के अलावा ओपरा विनफ्रे (21), क्वीन एलिजाबेथ टू (26), बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (30), आंग सान सू क्वी (33), हिलैरी क्ल‍िंटन (65) समेत अन्य शामिल हैं.

ये हैं टॉप 10

1. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल

2.ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे

3.बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मेलिंडा गेट्स

4.फेसबुक की सीईओ शेरिल सैंडबर्ग 

5. जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बैरा

6.यूट्यूब की सीईओ सुजैन वजुस्की

7.फिडेल्टी इन्वेस्टमेंट की प्रेसिडेंट-सीईओ एबिगेल जॉन्सन

8. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की डायरेक्टर क्रिस्ट‍ियन लेगार्ड

9. सैंटेंडर ग्रुप प्रमुख एना पैट्रीसिया बोटिन

10. आईबीएल सीईओ गिनी रोमेटी

No comments:

Subscribe