JioPhone का प्रोडक्शन बंद नहीं, आ सकता है Jio एंड्रॉयड - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

1 Nov 2017

JioPhone का प्रोडक्शन बंद नहीं, आ सकता है Jio एंड्रॉयड

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4G हैंडसेट फिलहाल उन लोगों के लिए डिलिवर किया जा रहा है जिन्होंने इसके लिए पहले ही बुकिंग कराई थी.
इसके बाद से बुकिंग रोक दी गई है. लेकिन हाल गी में रिपोर्ट आई कि अब कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है
 और अब कंपनी सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
यह रिपोर्ट फैक्टर डेली के हवाले से थी, लेकिन अब जियो के बयान के बाद यह साफ है कि ऐसा नहीं है.

फैक्टर डेली की रिपोर्ट के कुछ ही घंटों बाद रिलायंस जियो का एक बयान आया. इसमें कहा गया है
इंडिया का स्मार्टफोन JioPhone देश के डिजिटल विजन को फुलफिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. Jio शुरुआती 60 लाख भारतीय का स्वागत करता है
 जो जियोफोन के साथ डिजिटल लाइफ में जा रहे हैं और हम जल्द ही जियो फोन की अगली बुकिंग डेट का ऐलान करेंगे’

हालांकि स्टेट्मेंट में यह नहीं कहा गया है कि कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम कर रही है या नहीं. लेकिन एक बात साफ है
 कि कंपनी JioPhone का प्रोडक्शन बंद नहीं करेगी. साथ ही इस रिपोर्ट को भी खारिज नहीं किया जा सकता है
कि कंपनी सस्ता 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

अब कंपनी के बयान के बाद ये साफ है कि यह जियोफोन की बुकिंग फिर से होगी. लेकिन कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि कब से शुरू होगी.

एयरटेल और वोडाफोन ने 1,500 रुपये के इफेक्टिव कीमत पर 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं.
जियो फोन की अपनी सीमा है, मसलन आप इसमें व्हाट्सऐप या फेसबुक यूज नहीं कर सकते. गांव गांव तक सस्ते स्मार्टफोन्स पहुंच रहे हैं
जिसमें फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलते हैं. इसलिए जियफोन तो एक बार के लिए ठीक है
 लेकिन लंबे समय के लिए कंपनी इसे खुद चलाए रखना नहीं चाहेगी. क्योंकि रिलायंस जियो का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो पाएंगे कि कंपनी प्रोडक्ट से ज्यादा सर्विस पर ध्यान दे रही है.

शुरुआत में जब भारतीय बाजार में 4G स्मार्टफोन का चलन ज्यादा नहीं था और सिर्फ महंगे स्मार्टफोन में ही 4G मिलता था,
तो तब रिलायंस जियो के लाइफ स्मार्टफोन मिलने शुरू हुए. एक बार लोगों ने 4G सर्विस यूज करनी शुरू की तब कंपनी लाइफ ब्रांड,
के स्मार्टफोन को लगभग किनारे कर दिया है और फिलहाल JioPhone पर ध्यान दिया जा रहा है
ऐसे में संभव है कि कुछ समय बाद कंपनी सस्ता 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन ला कर जियोफोन को किनारे कर दे.

फैक्टर डेली ने सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि जियो फोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है,
और अब रिलायंस जियो एक नए तरीके के एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम कर रही है.
फैक्टर डेली कि रिपोर्ट में कंपनी के इंसाइडर का बयान था. इसके मुताबिक KaiOS के साथ ज्यादा ऐप सपोर्ट नहीं देता और लोग JioPhone,
के लिए खास वर्जन का ऐप बना रहे हैं. आपको बता दें किJioPhone में KaiOS दिया गया है. 

रिपोर्ट में कहा गया था कि, जियो गूगल से एंड्रॉयड के लिए बातचीत कर रही है ताकी सस्ता 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सके.
हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अभी भी कंपनी का टार्गेट वही है. 60 लाख प्री बुकिंग कराई गई है
 इस फोन के लिए और अब कंपनी इतने कस्टमर को यह डिलिवर कर रही है.

No comments:

Subscribe