टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूर्व मॉडल रिया पिल्लई के बीच चल रहे घरेलू हिंसा मामले में बीते दिनों तब एक नया मोड़ आया जब रिया ने,
राष्ट्रीय महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने कहा था कि पेस के वकील ने उन पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की है
अब उन्होंने महिला आयोग को पत्र लिखकर इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में एक ऑब्जर्वर नियुक्त करने की मांग की है.
रिया का कहना है कि कई बार क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान पेस के वकील ने कोर्ट रूम और मीडिया की मौजूदगी में मेरे साथ आपत्तिजनक सवाल किए हैं
उन्होंने यहां तक कहा है कि आप जैसी महिला को क्या कहा जाए, मुझे नहीं पता....
कई बार उन्होंने मुझे रिया पिल्लई बुलाया और फिर कहा कि मुझे नहीं पता आपको क्या सरनेम दिया जाए
उन्होंने मेरा मखौल भी उड़ाया. वह मेरे सवालों के पूरे जवाब देने से पहले ही मुझ पर चिल्ला पड़े.
गुजारे को 'मोहताज' हुईं संजय दत्त की पूर्व पत्नी, पेस से नहीं मिल रहा पूरा खर्चा
इन सब उदाहरणों का जिक्र करते हुए पत्र में रिया ने मामले की प्रत्येक सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की मांग की है
महिला आयोग से उन्होंने गुजारिश की है
कि वह आब्जर्वर की नियुक्ति के साथ ये सुनिश्चित करें कि उनके साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार न हो और उनके सम्मान को ठेस न पहुंचाई जाए.
रिया के अनुसार इस मामले की सुनवाई छह महीने तक और चलने के आसार हैं.
इस पहले पिल्लई ने महिला आयोग को शिकायत करते हुए लिखा था,
मैं राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने एक निरिक्षक की नियुक्ति की मांग करती हूं. मैं कोर्ट के साथ पूरा सहयोग कर रही हूं. मैं हर सुनवाई पर कोर्ट में मौजूद रही हूं
सभी सवालों के जवाब दिए हैं. सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराए हैं
मगर वकील अबद पोंडा ने मेरे साथ दुर्व्वयवहार किया है
उन्होंने मुझ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मैं ये सब सुनने और सहने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए कोर्ट के पास आई हूं.''
रिया के इस स्टेटमेंट पर प्रतिक्रया देते हुए पोंडा ने कहा था कि यह बिलुकल निराधार और झूठा आरोप है. पोंडा का कहना है,
'कोर्ट प्रोसिडिंग्स के दौरान सब कुछ रिकॉर्ड करता है. एक भी ऐसा शब्द और वाक्य नहीं है,
जिससे ये साबित हो कि रिया के इलजाम सच हैं. वह यह सहन नहीं कर पा रही हैं कि सच सामने आ रहा है
मैं उनके साथ बहुत ही सहज और सहयोगी रहा हूं.''
लिएंडर पेस का पासपोर्ट खोलेगा रिया पिल्लई के साथ रिश्ते का सच
बता दें कि अभिनेता संजय दत्त से तलाक लेने के बाद मॉडल रिया पिल्लई साल 2005 से पेस के साथ रिलेशनशिप में हैं
दोनों 8 साल तक साथ-साथ अमेरिका में लिव-इन पार्टनर थे. दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन साल 2013 में दोनों के बीच कुछ झगड़ा हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया.
साल 2014 में रिया ने लिएंडर पेस और उनके पिता पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था
जब इस मामले में उनके सेटलमेंट की बात रखी गई, तो पेस ने कोर्ट में यहां तक कह दिया था
कि रिया से उनकी शादी कभी हुई ही नहीं थी और वह उनकी पत्नी नहीं हैं. अलग होने पर रिया ने पेस के सामने 4 लाख रुपए प्रति माह गुजारे भत्ते की मांग रखी थी,
इस पर भी पेस ने यही कहकर इनकार कर दिया था कि वह उनकी पत्नी ही नहीं हैं. तभी से इस मामले में लगातार दोनों के बीच कानूनी विवाद बढ़ता ही जा रहा है.


No comments:
Post a Comment