दिसंबर में थोक महंगाई पर लगाम, क्रूड ऑयल से परेशानी बरकरार - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

15 Jan 2018

दिसंबर में थोक महंगाई पर लगाम, क्रूड ऑयल से परेशानी बरकरार


बढ़ती खुदरा महंगाई से परेशान केन्द्र सरकार को दिसंबर में होलसेल महंगाई के आंकड़ों से राहत पहुंची है. केन्द्रीय सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 में होलसेल महंगाई 3.58 फीसदी पर रही जबकि नवंबर 2017 के दौरान यह 3.93 फीसदी पर थी. हालांकि एक साल पहले दिसंबर 2016 में होलसेल महंगाई 2.10 फीसदी पर थी.

वार्षिक आधार पर एक साल के दौरान होलसेल महंगाई में 2.21 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह वार्षिक इजाफा 3.71 फीसदी का था.

माह दर माह के आधार पर दिसंबर में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की होलसेल महंगाई दर में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस सेक्टर में होलसेल महंगाई 2.61 फीसदी रही. इस अवधि में खाने-पीने की चीजों की होलसेल महंगाई दर नवंबर के 4.10 से घटकर 2.91 फीसदी रही है.

माह दर माह के आधार पर दिसंबर में सब्जियों की होलसेल महंगाई 59.80 फीसदी से गिरकर 56.46 फीसदी पर आ गई है. नान-फूड ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर नवंबर के -0.68 फीसदी के मुकाबले -0.34 फीसदी पर है. केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को मुताबिक दिसंबर के दौरान मिनरल वॉटर और कोल्ड ड्रिंक की कीमतों में 0.2 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि इस महीने वाइन, बीयर समेत शराब के अन्य उत्पाद की कीमतों में 1 फीसदी की कमी दर्ज हुई.

केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर के दौरान सिगरेट की कम कीमतों के चलते टोबैको प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में 2.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. होलसेल महंगाई के आंकड़ों में केन्द्र सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ती क्रूड ऑयल की कीमतें रही. इस मद में दिसंबर के दौरान महंगाई दर में 4.8 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ.

No comments:

Subscribe