सत्या नडेला की किताब 'हिट रिफ्रेश' अब हिंदी, तेलुगू और तमिल में होगी उपलब्ध - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

3 Nov 2017

सत्या नडेला की किताब 'हिट रिफ्रेश' अब हिंदी, तेलुगू और तमिल में होगी उपलब्ध

भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की बेस्टसेलर बुक 'हिट रिफ्रेश' बहुत जल्द ग्राहकों को हिंदी, तेलुगु और तमिल में उपलब्ध होने वाली है.
इस किताब का हिंदी एडिशन हार्परकालिंस इंडिया ने प्रकाशित किया है
जो इस महीने के अंत तक बुकस्टोर्स में बिक्री के उपलब्ध हो जाएगा.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका तमिल और तेलुगू एडिशन वेस्टलैंड बुक्स ने प्रकाशित किया है,
जो 7 नवंबर से उपलब्ध होगा. वहीं,
तमिल एडिशन का किंडल वर्जन भी 7 नवंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस किताब के इंग्लिश एडिशन को 26 सितंबर को 599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. 

'हिट रिफ्रेश' में नडेला पाठकों को हैदराबाद से शुरू हुई अपनी निजी यात्रा के जरिए कंपनी के अमेरिका के वाशिंगटन राज्य के रेडमंड में स्थित परिसर में चल रहे बदलावों तक ले जाते हैं.
नडेला को भरोसा है
 कि भारत से प्राप्त ज्ञान उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक दर्शकों के लिए जीवन के नए कोड लिखने में मदद कर रहा है, इनमें क्लाउड, माइक्रोसॉफ्ट 365, विंडोज 10 समेत उभरती विघटनकारी तकनीकें शामिल हैं.
नडेला का कहना है कि भविष्य AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) आधारित कंप्यूटिंग का है और माइक्रोसॉफ्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्टूयर बना रहा है
और हर किसी के लिए इन्फ्रास्ट्रकचर मुहैया करा रहा है. उन्होंने आगे कहा, हिट रिफ्रेश एक व्यक्तिगत बदलाव के बारे में है.
जो बदलाव माइक्रोसॉफ्ट के अंदर हो रहे हैं और जो तकनीक हमारे जीवन पर जल्द ही प्रभाव डालेंगे और ये AI, मिक्स्ड रिएलिटी और क्वॉन्टम क्म्प्यूटिंग है

No comments:

Subscribe