सुनील शेट्टी की बेटी का एक्टिंग में नहीं चला जादू? अब बनेंगी डिजाइनर? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

16 Dec 2017

सुनील शेट्टी की बेटी का एक्टिंग में नहीं चला जादू? अब बनेंगी डिजाइनर?

अपने जमाने में सबसे हिट एक्टर रहे सुनील शेट्टी की आज भी फैन फो‍लोविंग कम नहीं है. दर्शकों को यही उम्मीद उनकी बेटी अथि‍या शेट्टी से थी.
फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस ये फिल्म तो फ्लॉप रही और दूसरी फिल्म मुबारकां में भी उन्हें कुछ खास सराहना नहीं मिली.
तो अब ये एक्ट्रेस एक्टिंग के अलावा फैशन इंडस्ट्री में भी अपने लिए नए आयाम खोज रही हैं. खबर है कि जल्द ही वह अपनी डिजाइनिंग लाइन शुरू करने जा रही हैं.

खबरों की माने तो आथि‍या जल्द ही यंगस्टर्स के लिए अपनी क्लोदिंग लाइन की शुरुआत करने जा रही हैं.
\25 साल की अथि‍या शेट्टी इंडस्ट्री फैन्स के बीच फिल्मों से ज्याद अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं.
अथि‍या शेट्टी का फैशन स्टाइल इवेन्ट्स से लेकर आउटिंग में अथि‍या बॉलीवुड की फैशन दीवा बनकर उभरी हैं.

सूत्रों की मानें तो अथि‍या डिजाइनर के तौर पर नई पारी शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं. फैशन ब्रांड की टीम के साथ मुलाकात करने के बाद अथि‍या ने कलेक्शन को लेकर अपने क्र‍िएटिव इनपुट दिए हैं.अब ब्रांड की टीम जल्द ही अपने फाइनल प्लान के साथ अथि‍या को जवाब देगी.

PHOTOS: अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आउटिंग पर दिखे सुनील शेट्टी के बेटे अहान

खबरों के मुताबि‍क, अथि‍या ने कहा, हां मुझे अपनी क्लोदिंग लाइन को लान्च करने के लिए अप्रॉच किया गया था.
 मैं इसका इंतजार कर रही हूं और जल्द ही इसकी ऑफिशि‍यल अनाउंसमेंट करूंगी.'

सलमान खान ने करवाया सुनील शेट्टी की बेटी अथि‍या शेट्टी संग फोटोशूट

बता दें फिल्मों  के अलावा अथि‍या कई फैशन ब्रांड्स और हापर्स बाजार, कॉस्मोपॉलिटन जैसी मैगजीन का चेहरा बन चुकी हैं. हालांकि अथि‍या जितनी फैशन वर्ल्ड में फेमस हो चुकी हैं
 उतना जादू उनका बॉलीवुड में नजर नहीं आ रहा है. उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में भी फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
पिछले दिनों उनके द्वारा करण जौहर की फिल्म राम लखन के रीमेक को साइन करने की खबरें आईं थी
लेकिन इसकी कोई आधि‍कारिक घोषण नही हुई.

No comments:

Subscribe