राष्ट्रवादी हैं गुजराती, चिदंबरम के एक बयान ने BJP की जीत तय की? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Oct 2017

राष्ट्रवादी हैं गुजराती, चिदंबरम के एक बयान ने BJP की जीत तय की?

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. दोनों ओर से वार-पलटवार का खेल जारी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर निशाना साधा है.
स्वामी ने ट्वीट किया, '' भारतीय जनता पार्टी गुजरात चुनाव के बाद पी. चिदंबरम की आभारी होगी. क्योंकि उनके एक बयान ने राज्य में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित कर दिया है. गुजराती राष्ट्रवादी हैं.
BJP will be grateful to PC after Assembly elections in Gujarat because his one statement has ensured BJP victory. Gujaratis are nationalists
मोदी ने कर्नाटक से किया था वार
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चिंदबरम का नाम लिए बगैर ही कहा था, 'कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं. कश्मीर पर ऐसे बयान देने से ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती. देश की अखंडता-एकता हम खत्म नहीं होने देंगे.' पीएम मोदी ने कहा कि जो कल तक सत्ता में बैठे थे, वे अचानक यू टर्न ले रहे हैं. बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं.'
गौरतलब है कि चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की, जिसकी बीजेपी ने तीखी आलोचना की थी. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी चिदंबरम के इस बयान से खुद को अलग कर लिया था. कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि जरूरी नहीं कि किसी व्यक्ति की राय ही पार्टी की राय हो.
सिब्बल ने साधा था मोदी पर निशाना
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी पीएम मोदी पर पलटवार किया है. सिब्बल ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, हमें कश्मीर के लिए आज़ादी नहीं चाहिए, बल्कि इस सरकार के ध्रुवीकरण, लव-जिहाद, गौरक्षकों से आज़ादी चाहिए.  इसकी शुरुआत गुजरात से होनी चाहिए.

No comments:

Subscribe