राहुल गांधी ने पहली बार बताया, 'कौन' करता है उनके लिए ट्वीट - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Oct 2017

राहुल गांधी ने पहली बार बताया, 'कौन' करता है उनके लिए ट्वीट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एक मजाकिया ट्वीट के जरिए अपने उन आलोचकों पर चुटकी ली, जो ट्विटर पर बढ़ती उनकी लोकप्रियता पर सवाल उठा रहे थे. राहुल ने इस ट्वीट के जरिए बताया कि उनके लिए 'कौन' ट्वीट और सोशल मीडिया मैनेज कर रहा है.
राहुल ने ट्वीट में लिखा, 'लोग पूछ रहे हैं कि इस शख्स के लिए कौन ट्वीट करता है. मैं साफ-साफ बता रहा हूं. ये मैं हूं... Pidi, मैं उससे ज्यादा कूल हूं. देखिए मैं क्या कर सकता हूं एक ट्वीट... उप्स ट्रीट से.' राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी लगाया हुआ है, जिसमें एक पपी ट्रिक को परफॉर्म कर रहा है.


वीडियो में राहुल गांधी को पीडी नाम के एक पपी को नमस्ते कहने के लिए प्रेरित करते हुए सुना जा सकता है. राहुल के कहने पर वो एक पैर पर खड़ा होता है और राहुल उसकी नाक पर एक भोजन का टुकड़ा रख देते हैं और उसे खड़े रहने के लिए कहते हैं. इसके बाद राहुल की चुटकियां बजती हैं और पपी अपनी कलाकारी दिखाते हुए गपाक से ट्रीट को हजम कर जाता है. राहुल उसे शाबाशी देते हुए कहते हैं, 'गुड ब्वॉय'
व्यंग्य से लबालब भरे इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है. जो दावे करते हैं कि राहुल के ट्विटर अकाउंट पर नजर आ रही व्यंग्यता और चुटिलता सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स की देन है. हाल ही में कुछ ऐसी खबरें भी आई थीं जिनमें कहा गया था कि ट्विटर पर राहुल की लोकप्रियता में आई वृद्धि खरीदी गई है. हालांकि कांग्रेस इसे खारिज करती रही है.
राहुल गांधी ने हाल के दिनों में अपने चुटीले और व्यंग्य भरे लहजे में अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी को निशाने पर रखकर किया गया उनका ट्वीट 60 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया था, जबकि 12 हजार से बार रिट्वीट किया गया था.

No comments:

Subscribe