नोटबंदी-GST पर सीधी लड़ाई के मूड में कांग्रेस, राहुल गांधी ने बुलाई अहम बैठक - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

30 Oct 2017

नोटबंदी-GST पर सीधी लड़ाई के मूड में कांग्रेस, राहुल गांधी ने बुलाई अहम बैठक

d
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इसी रणनीति पर काम करने के लिए सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है.
बैठक शुरू हो गई है. इसमें गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा समेत कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल हैं. बैठक में नोटबंदी की सालगिरह पर किस तरह मोदी सरकार को घेरा जाए इस पर रणनीति बनेगी.
इस बैठक के अलावा जीएसटी पर भी बैठक भी होगी. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और राहुल गांधी मौजूद होंगे.

गौरतलब है कि आने वाली 8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल हो जाएगा. नोटबंदी के कारण जनता को हुई असुविधा को मुद्दा बना कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर अपनी शक्ति दिखाना चाहती है. कांग्रेस का प्लान देशभर में 8 नवंबर को जोरदार प्रदर्शन करने का है.
'मोदी मेड डिजास्टर' नारे से होगा हमला
राहुल गांधी नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर निशाना भी साधा था. राहुल ने ट्वीट किया कि, ''पिछले तीन साल से लोगों के वेतन में खास बढ़ोतरी हुई है और वहीं बैक पिछले 60 साल के इतिहास में सबसे कम कर्ज देने की ताकत रख रहे हैं. मोदी जी के शब्दों में कहे तो यह  मोदी मेड डिजास्टर (MMD) है.''


No comments:

Subscribe