हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल पर एक बार फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल के राजगढ़ में आयोजित रैली में इसकी घोषणा की. हिमाचल विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा की है.
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वीरभद्र सिंह को अपनी पार्टी का सीएम उम्मीदवार घोषित किया था. फिलहाल वीरभद्र सूबे के मुख्यमंत्री हैं. धूमल के नाम का ऐलान करते हुए अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, लेकिन अब सब लोग कह रहे हैं कि आखिर हिमाचल में बीजेपी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, तो मैं ऐलान करता हूं कि बीजेपी प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में चुनाव में उतर रही है.
बीजेपी उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'मुझे विश्वास हैं कि प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.' BJP के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल इस बार अपनी पारंपरिक सीट हमीरपुर की बजाए सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने जैसे ही रैली में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रेम कुमार धूमल के नाम का ऐलान किया, वैसे ही मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र को चुनौती देते हुए कहा कि हम धूमल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. शाह ने कहा कि 18 दिसंबर के बाद धूमल हिमाचल के मुख्यमंत्री होंगे.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान नौ नवंबर को होंगे, जबकि 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच साल से कांग्रेस की सरकार है. हालांकि ओपिनियन पोल में हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने की बात कही जा रही है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. चुनाव के लिए कुल 7521 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी पोलिंग स्टेशनों पर VVPAT का इस्तेमाल होगा.
हिमाचल में क्या दोहराया जाएगा इतिहास?
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी पारी बदल बदल कर राज करती है. ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार वह सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. हिमाचल प्रदेश में पिछली बार 4 नवंबर को चुनाव हुआ था और 20 दिसंबर को नतीजा आया था. पिछली बार हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 36 सीटें जीती थीं. यहां बीजेपी की हार हुई थी और उसे 26 सीटें ही मिली थीं. बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल की अगुवाई में चुनाव लड़ा था. यहां से वीरभद्र सिंह छह बार मुख्यमंत्री रहे हैं.

No comments:
Post a Comment