कांग्रेस सांसद सौगत राय को आज नारद टेप भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी की मानें तो कांग्रेस सांसद सौगत राय को दरअसल, एजेंसी ने तलब किया था.
राय को साल्ट लेक स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में बुलाया गया था.
यह पूरा मामला एक स्टिंग वीडियो का है, जिसमें राय कारोबारी से कथित तौर पर पैसे लेते दिखे थे. लोकसभा में दमदम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राय के साथ इस वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य सांसद, विधायक और मंत्रिय भी शामिल थे.
इस स्टिंग को नारद न्यूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया था. नारद न्यूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खुद को कारोबारी बताया था.
इस मामले में सौगत राय के अतिरिक्त कोलकाता नगर निगम के महापौर एस. चटर्जी, शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी भी आरोपों का सामना कर रहे हैं. एजेंसी इन लोगों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है.


No comments:
Post a Comment