प्रो-कबड्डी पटना और गुजरात में होगा 'फाइनल पंगा' - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

27 Oct 2017

प्रो-कबड्डी पटना और गुजरात में होगा 'फाइनल पंगा'

प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में शनिवार को दो बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स में खिताबी टक्कर होगी. गुजरात की टीम मौजूदा सीजन में शामिल हुई चार नई टीमों में से एक है. पटना ने सीजन-3 और सीजन-4 में लगातार दो बार लीग का खिताब अपने नाम किया है. वह तीसरी बार लीग के फाइनल में पहुंची है. स्टार रेडर प्रदीप नरवाल की टीम ने क्वालिफायर-2 में गुरुवार को खेले गए मैच में बंगाल वॉरियर्स को मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा. वहीं, गुजरात ने क्वालिफायर-1 में बंगाल को ही हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
प्रो-कबड्डी ने नेवी के इस हवलदार को करोड़पति बनने के करीब पहुंचाया
दोनों ही टीमें दमदार हैं. पटना और गुजरात, दोनों के पास बेहतरीन रेडर हैं. गुजरात हालांकि लीग में एक मजबूत टीम के रूप में उभरकर आई. उसकी रेडिंग कप्तान सुकेश हेगड़े, महेंद्र राजपूत और सचिन तंवर जैसे खिलाड़ियों के दम पर शानदार रही है, लेकिन अबोजार, फाजेल अत्राचेली और परवेश बैंसवाल के कारण उसके मजबूत डिफेंस को तोड़ पाना अन्य 11 टीमों के लिए इस सीजन में असंभव रहा है. इन तीनों ने गुजरात के डिफेंस को इस सीजन का मजबूत डिफेंस साबित किया है.
प्रो-कबड्डी के सीजन-5 (2017) के सबसे महंगे खिलाड़ी
लीग में गुजरात और पटना की भिड़ंत दो बार हुई है. दोनों ही बार सुकेश की टीम ने पटना को मात दी है. इंटरजोनल वीक चैलेंज में 29 सितंबर को गुजरात ने पटना को 30-29 से हराया था, वहीं आठ अक्टूबर को इंटरजोनल वाइल्ड कार्ड वीक में सुकेश की टीम ने 33-29 से प्रदीप की टीम पर जीत हासिल की थी. गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह भी फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि वह लीग में पटना के खिलाफ किसी भी मैच में प्रदीप को सुपर-10 नहीं मारने देंगे और ऐसे हुआ भी.
पटना की बात की जाए, तो उसके पास 'डुबकी किंग' प्रदीप और मोनू गोयट के रूप में दो बेहतरीन रेडर हैं, लेकिन उसका डिफेंस कमजोर है, जिसका फायदा गुजरात को मिल सकता है. कप्तान प्रदीप ने खुद भी टीम के कमजोर डिफेंस की बात को स्वीकारा है. उन्होंने कहा, 'मेरी टीम में रेडिंग की जिम्मेदारी मैं और मोनू गोयट मुख्य रूप से संभालेंगे, लेकिन हमें अपने कमजोर डिफेंस को बेहतर करना होगा.'

No comments:

Subscribe