विद्या बालन नहीं हुईं कास्टिंग काउच का शिकार, कहा? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

27 Oct 2017

विद्या बालन नहीं हुईं कास्टिंग काउच का शिकार, कहा?


Image result for vidhya balan 
 बॉलीवुड, हॉलीवुड हो या टॉलीवुड, हर इंडस्ड्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा गरमाया रहता है. इसकी सच्चाई को कोई अनदेखा नहीं कर सकता. एक्ट्रेस विद्या बालन ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी. कहा कि उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया. साथ ही विद्या ने इससे बचने का अपना फॉर्मूला भी शेयर किया.
विद्या ने एक चैट शो में खुलासा किया कि ऐसे शरारती तत्वों से दूर रहना ही अपनी रक्षा करना का बेहतर तरीका है. जब भी उन्हें सामने वाले की तरफ से गलत वाइब्स मिलीं उन्होंने उस शख्स से दूरी बना ली. वह कहती हैं, मैं लोगों के साथ बहुत ज्यादा पर्सनल नहीं होती हूं. अगर आप ऐसे किसी इंसान से टकराते हो, तो खुद को उनसे दूर रखें. यह मेरे खुद को इस विवाद में पड़ने से बचाने का तरीका है.
हवा-हवाई विद्या ने दिया श्रीदेवी को ट्रि‍ब्यूट, 'सुलु' का सॉन्ग हुआ हिट
विद्या आगे कहती हैं, लोग इस मामले में महिलाओं को लेकर विचारधारा बना लेते हैं. सामने वाला यह डिसाइड नहीं कर सकता है महिला को कब बोलना है और कब चुप रहना है. लोग इस बात पर काफी सवाल उठाते हैं कि उसने इस बारे में पहले क्यों नहीं बोला.
उन्होंने कहा, कास्टिंग काउच की खबर का खुलासा करने पर महिला को बदनामी का डर सताता है. उन्हें इस बात का डर होता कि चुप्पी तोड़ने से कहीं उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना ना बंद हो जाए. वह कहती हैं, हॉलीवुड में फीमेल एक्टर्स सेक्सुअल हैरेसमेंट को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती हैं.
हर kiss के बाद विद्या बालन से ये कहते थे इमरान हाशमी
हाल ही में हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन के पर कास्ट‍िंग काउच और यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. जिसके बाद इस मुद्दे पर बॉलीवुड की भी तमाम सिलेब्रिटीज ने अपनी राय रखी.
लोकल ट्रेन में विद्या बालन के सामने की गंदी हरकत, शो में खुलासा
दीया मिर्जा ने कहा है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी को मक्खन नहीं नहीं लगाया, इसलिए लोगों ने उन्हें बोरिंग कह दिया. हार्वी विंस्टीन पर मीडिया फैसला सुना रही है, लेकिन पहले उनके बारे में सोचना चाहिए, जो इस तरह के लोगों को अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने देने हैं. मुझे लगता है कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि कोई पुरुष अपनी ताकत का इस्तेमाल औरत या किसी पुरुष के यौन उत्पीड़न के लिए करे.

No comments:

Subscribe