भारत दौरे के लिए होगी मैथ्यूज की वापसी? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

1 Nov 2017

भारत दौरे के लिए होगी मैथ्यूज की वापसी?


श्रीलंका क्रिकेट टीम के भारत दौरे के लिए स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी
मैथ्यूज के अलावा, कुसल परेरा और एसेला गुणारत्ने की भी श्रीलंकाई टीम में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.

ये तीनों खिलाड़ी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में शामिल नहीं थे
श्रीलंका की टीम को इससे पहले इस साल भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.

ऐसे में एक बार फिर भारत दौरे के लिए तीनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी श्रीलंका को मजबूती दे सकती है.

श्रीलंका की टीम 16 नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे में तीन टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद,
दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज और टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा, ‘मैथ्यूज और परेरा दोनों अपनी चोटों से उबर गए हैं.
दोनों को भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम में शामिल किए जाने के बारे में सोचा जाएगा.’

श्रीलंका ने लिमिटेड ओवर्स के अपने पिछले 16 मैच गंवाए हैं
जिसमें उसे भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 इंटरनेशनल दोनों सीरीज में क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा है.

No comments:

Subscribe