हाईजैक की धमकीः एकतरफा प्यार के लिए एयरलाइंस शुरू करना चाहता था करोड़पति - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

1 Nov 2017

हाईजैक की धमकीः एकतरफा प्यार के लिए एयरलाइंस शुरू करना चाहता था करोड़पति


मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान को सोमवार सुबह हाइजैक करने की धमकी दी गई थी. फ्लाइट के बाथरूम में एक चिट्ठी मिली
इसके बाद फ्लाइट की अहमदबाद में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई.
इस धमकी भरी चिट्ठी को बाथरूम में रखने का आरोप बिरजू किशोर सल्ला नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

बंद करवाना चाहता था एयरवेज

बिरजू ने पूछताछ में बताया कि वह जेट एयरवेज बंद कराना चाहता था. क्योंकि वो जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस से प्यार करता था और चाहता था,
कि जेट एयरवेज बंद होने के बाद वो उसके पास काम मांगने आए. बता दें कि बिरजू सल्ला ने कंपनी का नाम रॉयल एयरलाइंस का नाम भी तय कर लिया था.

कौन है सल्ला?

सल्ला पराजीय सोनी समुदाय का सुनार है. सल्ला के पिता, किशोर भाई, एक प्रसिद्ध व्यवसायी और कंपनी के मालिक हैं,
 जिसका मुख्यालय जावेरी बाजार में है. सल्ला करोड़ों के व्यवसायों का मालिक है.

मंदिर में हर साल देता है दान

सूत्रों के मुताबिक वह अमरेली में श्याम बापा मंदिर का भक्त है और हर साल ट्रस्ट को 25,000 रुपये दान देता है.
उन्होंने मंदिर के ट्रस्ट में एंबुलेंस का दान भी किया था और यह देदान गांव में एकमात्र एम्बुलेंस है.

बता दें कि विमान संख्या 9डब्लयू339 ने मुंबई से देर रात दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी.
उसे आपात स्थिति में तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया था.

No comments:

Subscribe