बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे पवार? शिवसेना के संजय राउत बोले- दिख रही है राहुल की लीडरशिप: - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

26 Oct 2017

बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे पवार? शिवसेना के संजय राउत बोले- दिख रही है राहुल की लीडरशिप:

'मुंबई मंथन' के दिन के दूसरे सत्र में महाराष्ट्र में सत्ता में साझीदार बीजेपी और शिवसेना आमने सामने बैठीं. बीजेपी के साथ रिश्ते पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि बतौर 'सामना' का संपादक अगर मैं नहीं लिखूंगा, तो खबर नहीं मिलेगी. हमारा रिश्ता तीस साल से चल रहा है. आप क्यों जबरदस्ती कर रहे हैं रिश्ता तोड़ने के लिए... उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता हमेशा से ऐसे ही चल रहा है.
राऊत की जबान बोलते हुए बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि पिछले तीन साल में सरकार में कोई मतभेद नहीं है. कोई विवाद नहीं है. जीएसटी के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि छोटे व्यापारी दुखी हैं. गुजरात में व्यापारी सड़क पर उतरे और सरकार को जीएसटी में बदलाव करना पड़ा. इस पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि जीएसटी का हर जगह विरोध हुआ है, लेकिन नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहा है.

गुजरात में आंदोलनों के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि सिस्टम बीजेपी के पास है. अमित शाह का गृह राज्य है. तो उन्हें जीतने से कोई रोक नहीं सकता है. अब देखना ये है कि जीत का अंतर कैसा रहता है. उन्होंने कहा कि जब सभी लोग नोटबंदी का समर्थन कर रहे थे, तब शिवसेना ने दूसरे ही दिन विरोध किया था. इसके बाद बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए लंबे समय में नोटबंदी ही काम आएगी.
राउत ने कहा कि देश में मध्य वर्ग की संख्या बहुत ज्यादा है. कुछ लोगों के पास संपत्ति है. अगर ये पैसा नहीं बंटेगा, तो क्या होगा. रोजगार कम होगा. यशवंत सिन्हा और चिदंबरम की बात सुने तो लगता है कि सच्चाई है.
बीजेपी से खतरे के सवाल पर राउतने कहा कि शिवसेना को खा नहीं सकता. शिवसेना, शिवसेना है. महाराष्ट्र में अभी सरकार नहीं है. हमारे समर्थन से सत्ता चल रही है, लेकिन हमारी सरकार नहीं है. तावड़े ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना एक दूसरे के बिना कमजोर हैं. इसी तरह कांग्रेस और एनसीपी के साथ है. एक दूसरे की जरूरत के मौके पर हम साथ हैं, लेकिन पार्टी बढ़ाने के लिए हर कोई प्रयास करता है.
दिख रही है राहुल गांधी की लीडरशिप
इस पर संजय राउतने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को खत्म नहीं किया जा सकता. ये देश बहुत संवेदनशील है. इसका स्वभाव चंचल भी है. हवा ऊपर नीचे होती रहती है. राउत ने कहा कि जनता किसी को भी पप्पू बना सकती है. राहुल गांधी को भी लोग सुन रहे हैं. जाहिर है कि राहुल गांधी की लीडरशिप दिख रही है.
शरद पवार बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे
गठबंधन में वीटो पॉवर के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि आज भी शिवसेना के पास वीटो पावर है, लेकिन हमारे साथ सरकार चलाने के लिए कोई जबरदस्ती नहीं है. राउत ने कहा कि शरद पवार साहब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. राज्य और विधानसभा चुनाव में आप किसी के बारे में निश्चित नहीं सकते. हम तो देखना चाह रहे हैं महाराष्ट्र में नया गठबंधन कब होता है.
मोदी सरकार को अंक देने की जरूरत नहीं
मोदी सरकार को अंक देने के सवाल पर शिवसेना नेता ने कहा कि सरकार ठीक चल रही है. नंबर देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एक प्रक्रिया होती है. कश्मीर पर पहले क्या बोलते थे, अब आ गए ना बोली पर... कांग्रेस की भूमिका यही रही है. कांग्रेस की लाइन पर आने के सवाल पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि आज गोली के साथ बोली भी चल रही है. पहले ऐसा नहीं था.

No comments:

Subscribe