दिल्लीः बंद पड़े फ्लैट में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

11 Nov 2017

दिल्लीः बंद पड़े फ्लैट में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

दिल्ली के एक अपार्टमेंट में घुसकर शातिर चोरों ने लाखों रुपये के गहने और महंगी घड़ी पर हाथ साफ कर दिया.
 चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

मामला दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके का है. जहां मंगल आपर्टमेंट में के फ्लैट सी 2/16 में दो चोरों ने धावा बोलकर पूरा घर खाली कर दिया.
 यह घर मुकेश कुमार का है, जो अपने पूरे परिवार के साथ पटना गए हुए थे. बीती 2 नवंबर की रात करीब 2 बजे दो चोर हाथों में कटर और रॉड लेकर आपर्टमेंट में दाखिल हुए.

दोनों चोर नंगे पैर खामोशी के साथ सीढ़ियों से ऊपर जाते हुए दिखाई दिए और दोनों करीब एक घण्टे बाद 40 लाख रुपये का माल लेकर वहां से चंपत हो गए.
जब 3 तारीख की सुबह पूजा नामक कामवाली फ्लैट में आई तो घर के अंदर का पूरा माल साफ था. वहां सामान बिखरा पड़ा था.

आनन फानन में पूजा ने पड़ोसी को सूचना दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने घर के मालिक मुकेश राय को ख़बर की.
 जब परिवार वाले पटना से वापस आए और घर की छनबीन की, तो पता चला कि उनके घर से सबकुछ लुट चुका है. चोर घर से 8 लाख की घड़ी और 40 लाख की कीमती ज्वेलरी अपने साथ ले उड़े.

हर बार की तरह इस मामले में भी दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इलाके के लोगों की कहना है कि रात में पुलिस गश्त नहीं होती है. जिसका नतीजा है कि आए दिन चोरियां हो रही हैं.
 पुलिस चौराहों और शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर भी गश्त नहीं करती है.

No comments:

Subscribe