कैशलेस भुगतान पर सस्ता मिलेगा सामान? GST परिषद दे सकती है छूट - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

10 Nov 2017

कैशलेस भुगतान पर सस्ता मिलेगा सामान? GST परिषद दे सकती है छूट


जीएसटी परिषद 23वीं बैठक में जीएसटी को लेकर कई अहम फैसले लेने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक से आम लोगों के साथ ही कारोबारियों को अब तक की सबसे बड़ी राहत मिल सकती है.
 परिषद इस बैठक में कैशलेस लेनदेन करने वालों को भी खास तोहफा दे सकती है.

मिलेगी विशेष छूट

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी परिषद कैशलेस भुगतान करने पर विशेष छूट दे सकती है. इसके तहत अगर आप कहीं भी कैश के बदले क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं,
तो आपको बिल पर छूट  दी जा सकती है. इससे आपको कैश में लेनदेन करने वालों से कम कीमत पर सामान मिलेगा.

एक नया तंत्र होगा तैयार

अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इसके लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा. इसके तहत डिजिटल पेमेंट करने वालों को तय टैक्स रेट से कम टैक्स भरने का तोहफा मिल सकता है.

कैशलेस भुगतान को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार

मोदी सरकार लगातार कैशलेस लेनदेन के लिए प्रयासरत है. इसके लिए उसने कई प्रोग्राम चलाए हैं.
 कैशलेस भुगतान के लिए वर्तमान समय में कैशबैक मिलने जैसे कई ऑफर मौजूद हैं. हालांकि यह पहली बार होगा, जब जीएसटी के तहत कैशलेस भुगतान को लेकर कोई खास छूट दी जाएगी.

नोटबंदी के बाद शुरू हुई कवायद
नोटबंदी के बाद से ही मोदी सरकार लगातार कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. केंद्र सरकार देश को कैशलेस सोसायटी बनाना चाहती है.
 इसके लिए वह समय-समय पर लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करती रहती है. इसके तहत कई विशेष ऑफर भी सरकार ने शुरू किए हैं.

गैस सिलेंडर बुकिंग पर छूट

मोदी सरकार उन लोगों को गैस सिलेंडर बुकिंग करने पर छूट देती है, जो कैशलेस भुगतान करते हैं. लगभग सभी तेल कंपनियां आपको रसोई गैस की बुकिंग के दौरान 5 रुपये की छूट देती हैं.
 इसके लिए आपको सिर्फ कैशलेस पेमेंट करनी होती है. जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको यह छूट मिल जाती है.

पेट्रोल-डीजल पर भी छूट

रसोई गैस ही नहीं पेट्रोल-डीजल लेने के दौरान भी आपको कैशलेस भुगतान का फायदा मिलता है.
पेट्रोल और डीजल लेते समय अगर  आप कैशलेस भुगतान करते हैं, तो आपको 0.75 फीसदी की सीधी छूट मिलती है. इस तरह आपको एक लीटर पेट्रोल दूसरों के मुकाबले सस्ता पड़ता है.

No comments:

Subscribe