Oppo ने लॉन्च किया iPhone X जैसा दिखने वाला R11s, R11s Plus - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

3 Nov 2017

Oppo ने लॉन्च किया iPhone X जैसा दिखने वाला R11s, R11s Plus

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में F5 लॉन्च किया है. अब कंपनी ने नया स्मार्टफोन जो देखने में iPhone X जैसा ही लगता है.
दरअसल कंपनी काफी पहले ही Oppo R11 लॉन्च किया था और अब ये इसका अगला वर्जन है. इस बार कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo R11s और R11s Plus लॉन्च किए हैं.

इन दोनों स्मार्टपोन्स में क्रमशः 6 इंच और 6.43 इंच की डिस्प्ले गई है
और दोनों का ही ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है जैसा Xiaomi Mi Mix 2 में दिया गया ह. ऐसा ही iPhone X में भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें से एक 20 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए भी इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिया गया है और कंपनी दावा करती है कि इससे बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सकती है.

इस स्मार्टफोन की खासियत कैमरा ही है और कंरनी का दावा है
 कि इसके दोनों रियर कैमरे F/1.7 अर्चर वाले हैं. कंपनी का दावा है कि कम रौशनी में भी यह बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकता है.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में कमोबेश एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.
 डिस्प्ले साइज, बैटरी और मेमोरी में फर्क है. R11s में 6.01 की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि Oppo R11s Plus में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है.
 दोनों स्मार्टफोन्स में 1.8GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.

 R11s में 4GB रैम है जबकि R11s Plus  में 6GB रैम दिया गया है
. R11s में 3,250mAha की बैटरी दी गई है जबकि R11s Plus में 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

दोनों स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है और माइक्रो एसडी के जरिए इसे बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट बेस्ड Color OS 3.2 दिया गया है.
फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

No comments:

Subscribe