अंग्रेजों की बनाई बिल्डिंगें सेफ, हमारी कब गिर जाएं पता नहीं- पासवान - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

3 Nov 2017

अंग्रेजों की बनाई बिल्डिंगें सेफ, हमारी कब गिर जाएं पता नहीं- पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन सकता है.
पासवान ने कहा कि हमारे देश में स्मार्ट सिटी बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती है.
जो बिल्डिंग अंग्रेजों ने बनाई थी उसमें आज भी डर नहीं लगता है. लेकिन जो बिल्डिंग आजादी के बाद बनी हैं उनका भरोसा नहीं की कब गिर जाएं.

केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हमारे देश की राजधानी में भी नाले दिख जाते हैं. अभी तक हम देश की राजधानी में भी साफ पानी और बिजली तक नहीं दे पाए हैं.
रामविलास बोले कि हम लोग इतनी सड़कें बनाते हैं लेकिन उन सभी का स्टैंडर्ड ही क्या है. हमारे देश में स्मार्ट सिटी बनाना काफी मुश्किल काम है.



भारतीय मानक ब्यूरो(BIS) द्वारा आयोजित सेमीनार ‘मानकों के जरिए शहरों को और स्‍मार्ट बनाना है',
के अवसर पर स्मारिका का विमोचन करते हुए pic.twitter.com/DcH5XB0zPw

— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 3, 2017
पासवान ने कार्यक्रम में कहा कि हम लोग जल्द ही गोल्ड पर हॉलमार्क को अनिवार्य कर देंगे.
हमारी कोशिश रहेगी कि भारतीय ज्वैलरी भी कैरेट के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतर सके. रामविलास पासवान यहां पर BIS द्वारा आयोजित विश्‍व मानक,
दिवस समारोह की थीम ‘मानकों के जरिए शहरों को और स्‍मार्ट बनाना’ सेमीनार का उद्घाटन करने आए थे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भी है.
इसके तहत 100 शहरों को स्मार्ट बनाया जाना है. केंद्र सरकार की ओर से धीरे-धीरे कर सभी शहरों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
इन शहरों को सफाई, काम और अन्य मानकों के आधार पर केंद्र सरकार की ओर से फंड मिलेगा.

No comments:

Subscribe