कांग्रेस दफ्तर के साथ ट्विटर पर भी हुआ राहुल का प्रमोशन - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

16 Dec 2017

कांग्रेस दफ्तर के साथ ट्विटर पर भी हुआ राहुल का प्रमोशन


राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चार्ज संभाल लिया. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट मिल गया है, जिसके बाद वो औपचारिक तौर पर पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं. राहुल गांधी ने जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला उनके ट्विटर हैंडल में उनका पदनाम बदल गया. कांग्रेस उपाध्यक्ष से कांग्रेस अध्यक्ष हो गया है. कांग्रेस ऑफिस के साथ ट्विटर हैंडल पर भी राहुल गांधी का प्रमोशन हो गया है.

बता दें कि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG पर मई में 20 लाख फॉलोअर्स नजर आते थे जो अब बढ़कर 53 लाख हो चुके हैं. यानी मई से अब तक काफी फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं. 


बीजेपी को लिया निशाने पर

कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के विजन पर अपनी बात रखी. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि वो आग लगाते हैं. हम बुझाते हैं. वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे.

वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं- राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता इस आग को बुझाने के लिए अहम काम कर सकता है. विरोधियों का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि 'वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा जोड़ने की बात करती है.'

इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं. हम 21वीं सदी की बात कर रहे हैं और वो मध्य युग में ले जा रहे हैं.


सोनिया ने दी राहुल को बधाई

सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राहुल गांधी को बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा, 'मैं राहुल को अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद देती हूं. मैं एक मां के तौर पर राहुल की तारीफ नहीं करना चाहती. मुझे राहुल की सहनशीलता पर गर्व है जिससे वे निडर और साहसी बने हैं. राजनीति में आने पर राहुल ने ऐसे भयंकर व्यक्तिगत हमले का सामना किया जिसने उसे और निडर इंसान बनाया है. उन्होंने कहा कि एक नया दौर, एक नये नेतृत्व की उम्मीद आपके सामने है."

No comments:

Subscribe