एग्ज‍िट पोल के रुझानों से ख‍िला बाजार, सेंसेक्स 216 अंक बढ़कर हुआ बंद? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

15 Dec 2017

एग्ज‍िट पोल के रुझानों से ख‍िला बाजार, सेंसेक्स 216 अंक बढ़कर हुआ बंद?

गुरुवार की देर शाम गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर आए एग्ज‍िट पोल के रुझानों ने न सिर्फ भाजपा को खुश किया है,
 बल्क‍ि शेयर बाजार ने भी इसका बढ़त के साथ स्वागत क‍िया है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बंद भी बढ़त के साथ हुआ.

शुक्रवार को सेंसेक्स में दिनभर तेजी बनी रही. सेंसेक्सा 216.17 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 81.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.
 इस हफ्ते के कारोबारी हफ्ते के दिन सेंसेक्स जहां 33,462.97 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10,333.25 के स्तर पर बंद हुआ.

अडानी ग्रुप के शेयर उछले

एग्ज‍िट पोल में गुजरात में भाजपा के प्रति रुझान का फायदा सबसे ज्यादा अडानी ग्रुप के शेयरों को मिली है. शुक्रवार को दिन भर ग्रुप के शेयरों में तेजी बनी रही. ग्रुप के चार शेयरों में  5 फीसदी तक की तेजी आई।

सुबह भी बढ़त के साथ किया स्वागत

एग्ज‍िट पोल का घरेलू शेयर बाजार ने सुबह भी बढ़त के साथ स्वागत किया. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. सेंसेक्स में जहां 311 अंकों की मजबूती देखने को मिली.

वहीं, निफ्टी ने भी 93.90 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया. सेंसेक्स जहां फिलहाल 33,557.70 के स्तर खुला. वहीं, निफ्टी भी 10,346.00 के स्तर पर रहा. 

No comments:

Subscribe