स्मिथ ने सचिन को पीछे छोड़ा, कम पारियों में जड़ा 22वां शतक? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

16 Dec 2017

स्मिथ ने सचिन को पीछे छोड़ा, कम पारियों में जड़ा 22वां शतक?

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 वां टेस्ट शतक जमाया. इसके साथ ही कम पारियों में 22 शतक पूरे करने के मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

28 साल के स्मिथ ने अपनी 108वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने में 114 पारी खेलनी पड़ी थी. लेकिन सबसे कम पारियों में 22 शतक बनाने की बात करें, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने महज 58 पारियों में इतने शतक लगा दिए थे.

टेस्ट क्रिकेट: कम पारियों में 22 शतक

58 पारियां- डॉन ब्रैडमैन

101 पारियां- सुनील गावस्कर

108 पारियां - स्टीव स्मिथ

114 पारियां- सचिन तेंदुलकर

स्टीव स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत एक और उपलब्धि हासिल की है. स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में लगातार चौथे साल 1000 रन पूरे किए.
इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार तीन साल 1000+ रन बनाए थे.

लगातार सालों में सबसे ज्यादा 1000+ रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन के नाम है. उन्होंने लगातार 5 साल तक हजार रन के आंकड़े को छुआ.

लगातार साल 1000+ टेस्ट रन

5 बार मैथ्यू हेडन 2001 से 2005 तक

4 बार स्टीव स्मिथ 2014 से 2017

3 बार ब्रायन लारा 2003 से 2005

3 बार मार्कस ट्रेस्कोथिक 2003 से 2005

3 बार केविन पीटरसन 2006 से 2008

-स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक पूरा किया. उन्होंने 138 गेंदों यह शतक बनाया. स्मिथ ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी पर्थ में 2015-16 में 140 गेंदों में शतक पूरा किया था.

-कप्तान के तौर पर पर्थ के वाका में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ ने बॉब सिंपसन (176 रन) को पीछे छोड़ दिया है.

वाका में किसी कप्तान का उच्चतम स्कोर

182* रन स्टीव स्मिथ विरुद्ध इंग्लैंड 2017

176 रन बॉब सिंपसन विरुद्ध भारत, 1977

149 रन क्लाइव लॉयड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 1975

146 रन विव रिचर्ड्स विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 1988

No comments:

Subscribe