आप रह जाएंगे दंग दुनिया की पहली व्‍हीलचेयर मॉडल, - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

16 Oct 2017

आप रह जाएंगे दंग दुनिया की पहली व्‍हीलचेयर मॉडल,


दुनिया भर में लाखों मॉडल हैं. एक से एक खूबसूरत. पर आज हम आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन सबसे अलग है.
इनका नाम है अलेक्‍सजेंड्रा कुतास. ये यूक्रेन की मॉडल हैं. अलेक्‍सजेंड्रा पैदाइशी व्‍हीलचेयर पर हैं. वे इस तरह की दुनिया की पहली मॉडल हैं

.अलेक्‍सजेंड्रा के लुक्‍स उतने ही अच्‍छे हैं जितने आम मॉडल्‍स के होते हैं. हाल ही में उन्‍होंने दिल्‍ली की एक मॉडलिंग एजेंसी के साथ एक करार साइन किया है.

अलेक्‍सजेंड्रा कहती हैं कि वे आज तक कभी नहीं चलीं हैं. और उनका सपना है कि वे चलकर देखें कि इसका एहसास कैसा होता है. 
अलेक्‍सजेंड्रा ने कुछ दिन पहले ही इंडियन रनवे वीक 2017 में भाग लिया. उस दिन लोग केवल उन्‍हें ही देखते रह गए.

अलेक्‍सजेंड्रा 23 साल की हैं. जब वे रैंप पर आती हैं तो लोग उनके कॉन्‍फीडेंस और ग्रेस को देखते ही रह जाते हैं.
अलेक्‍सजेंड्रा ने इंडियन रनवे वीक 2017 में डिजाइनर निखिल और रिवेंद्र के लिए शो में भाग लिया था.
बता दें कि अलेक्‍सजेंड्रा को जन्‍म से ही स्‍पाइनल कोर्ड इंजरी है. इस कारण उनके कमर के नीचे का हिस्‍सा लकवाग्रस्‍त हैवे मॉडलिंग में इसलिए आई हैं
 जिससे वे इस इंडस्‍ट्री में डिसेबल्‍ड लोगों के लिए जगह बना सकें. वे ऐसे लोगों को देखने के नजरिए में बदलाव लाना चाहती हैं.   
अलेक्‍सजेंड्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे समय-समय पर इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं. 

No comments:

Subscribe