DCW ने शराब के ठेके को हटाने के लिए एक्साइज डिपोर्टमेंट को दिया नोटिस - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

25 Oct 2017

DCW ने शराब के ठेके को हटाने के लिए एक्साइज डिपोर्टमेंट को दिया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने रोहिणी के सेक्टर-20 में स्थित नगर निगम के प्राथमिक स्कूल के पास चल रहे शराब के ठेके को शिफ्ट करवाने के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. 
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने एक्साइज डिपार्टमेंट को नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने स्थानीय एसडीएम को  भी नोटिस जारी कर शराब के ठेके पर रिपोर्ट देने के लिए कहा था. एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शराब का ठेका और स्कूल की पिछली दीवार के बीच 10 मीटर से भी कम की दूरी है.
एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में भी कहा है कि शराब के ठेके की वजह से आस पास का माहौल खराब है और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.
एसडीएम ने दिल्ली महिला आयोग को दी अपनी रिपोर्ट में भी पूरजोर तरीके से सिफारिश की है कि इस शराब के ठेके को स्कूल के पास से शिफ्ट किया जाना चाहिए.
इस प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों, स्कूल के प्रिंसिपल व टीचर्स सहित सभी ने दिल्ली महिला आयोग में स्कूल के पास खुले शराब के ठेके से होने वाली परेशानियों को लेकर शिकायत दी थी.
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि 2014 में स्कूल में 872(467लड़के, 405लड़कियां) बच्चे पढ़ते थे, लेकिन शराब के ठेके की वजह से लगातार लोग अपने बच्चों का नाम इस प्राथमिक विद्यालय से कटवाकर दूसरे स्कूल में करवा रहे हैं. अब 2017 में इस स्कूल में सिर्फ 548 बच्चे पढ़ रहे हैं. जिसमें 277 लड़के और 271 लड़कियां हैं.
स्कूल के टीचर्स का कहना था कि शराब का ठेका और स्कूल की पिछली दीवार के साथ जुड़ा हुआ है. इस वजह से वहां लोग शराब पीकर स्कूल की महिला श‍िक्षकों पर भद्दी टिप्पणी करते हैं. श‍िक्षकों और बच्चों ने स्कूल के प्लेग्राउंड में निकलना बंद कर दिया है.
उनका कहना था कि जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को छोड़ने और लेने उनकी माताएं आती हैं तो उनके साथ शराब के ठेके के पास खड़े लोग बद्तमीजी करते हैं. इस ठेके के पास शराब पीकर शराब की खाली बोतलें स्कूल में फेंक देते हैं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने बताया कि उनके पास स्कूल के श‍िक्षक और अभ‍िभावकों ने शराब के ठेकेको लेकर शिकायत की थी.
जिस पर एक्शन लेने के लिए कार्रवाई की जा रही है और जल्द इस शराब के ठेके को शिफ्ट कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने कई शराब के ठेकों को शिफ्ट कराया है.

No comments:

Subscribe