राज ठाकरे 2019 के लिए मोदी का प्लान, दाऊद, दंगे या करगिल जैसा युद्ध? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

26 Oct 2017

राज ठाकरे 2019 के लिए मोदी का प्लान, दाऊद, दंगे या करगिल जैसा युद्ध?

महाराष्ट्र सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर कामकाज के बखान और उपलब्धि‍यों की पड़ताल के लिए आजतक गुरुवार को खास कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' लेकर आ रहा है.
कार्यक्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, एसबीआई की पूर्व चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण, फिल्म अभिनेत्री जायरा वसीम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस अपनी बात रखेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत मनसे चीफ राज ठाकरे के सेशन से होगी, तो कार्यक्रम के अंत में सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस जनता के सामने अपने विचार रखेंगे.
सेशनः कहां गया विपक्ष? वक्ता: राज ठाकरे, अध्यक्ष, MNS
आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन के पहले सेशन की शुरुआत 'कहां गया विपक्ष' से हुई. इस सेशन में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी बात रखी. ठाकरे ने अपने कार्टून और अपने शुरुआती करियर की बात की. उन्होंने कहा कि मेरा करियर ही कार्टून बनाने से हुई.
राज ठाकरे ने कहा कि मीडिया अपनी भूमिका से ठीक से निभा रही है. एक कार्टून जिसमें मोदी और दाऊद को ठाकरे ने दिखाया था, उसके बारे में राज ने कहा कि इस देश में इमोशन बहुत प्रभावी है. ठाकरे ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि चुनाव लड़ने के लिए मोदी दाऊद को इंडिया लाना चाहते हैं, या फिर करगिल जैसा कोई छोटा मोटा युद्ध या फिर दंगे... ताकि चुनाव लड़ने में आसानी हो.
'दाऊद खुद भारत वापस आना चाहता है'
ठाकरे ने कहा कि दाऊद खुद भारत आना चाहता है. उसकी तबीयत खराब है और वो भारत आना चाहता है. अब ये सरकार उसको वापस लाना चाहती है. ऐसा क्यों? राज ने कहा कि मैंने इसीलिए कार्टून बनाया था.
मोदी के दावों पर सवाल उठाते हुए ठाकरे ने कहा कि गुजरात की गलत तस्वीर पेश की गई है. महाराष्ट्र आज भी उद्योगों के मामले में आगे हैं. कितनी बार आप झूठ बोलेंगे. सारा कच्चा चिट्ठा खुलकर सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर सबकुछ खुलकर दिख रहा है.
किसी और PM को इतनी रैली करते हुए कभी नहीं देखा
राज ठाकरे ने कहा कि पहले किसी प्रधानमंत्री को इतनी रैली करते हुए नहीं देखा. उन्होंने कहा कि गुजरात से युवा नेतृत्व निकल कर आ रहा है, जो  देश के लिए बढ़िया है.
मनसे चीफ ने कहा कि बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रही है. जिस तरह से योगी और अन्य नेता गुजरात में प्रचार कर रहे हैं. ऐसा नहीं ठीक नहीं लगता. अगर गुजरात में विकास हुआ है, तो फिर डरने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. इसीलिए ताजमहल पर विवाद खड़ा किया जा रहा है. ताजमहल को देखने का हर किसी का अपना नजरिया है.
बीजेपी को पहले कभी इतने वोट नहीं मिले!
बीजेपी की जीत पर राज ठाकरे ने कहा कि हमें इस पर गहराई से विचार करना चाहिए. ईवीएम में गड़बड़ी के मामले को देखा जाना चाहिए. दिल्ली की सरकार ने दिखाया भी था. लेकिन चुनाव आयोग ने उनको मशीन नहीं दिया. मशीन नहीं देंगे तो दिखाएंगे.
राज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अभी तक इतने वोट कभी नहीं मिले. अचानक से ऐसा कैसे होने लगा. इसकी जांच होनी चाहिए.
मुंबई के लिए जरूरी नहीं बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन के विरोध पर मनसे प्रमुख ने कहा कि इस देश में रेलवे की व्यवस्था को ठीक किए जाने की जरूरत है. काकोदकर समिति की रिपोर्ट उपलब्ध है. रेलवे को सुधारने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है. फिर लोन लेकर बुलेट ट्रेन लाने की क्या जरूरत है. बुलेट ट्रेन लंबी दूरी के लिए ठीक हो सकती है, लेकिन मुंबई के लिए कोई जरूरी नहीं है.
देवेन्द्र फड़णवीस पर हमला बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की बोलने की औकात नहीं है. उनको बैठाया गया है. अभी हटा देंगे. उनकी कोई राय मायने नहीं रखती. अगर बुलेट ट्रेन चलानी है, तो आप गुजरात में चला लो.
मोदी और शाह के पास सबसे ज्यादा पैसा!
अपने दूसरे कार्टून पर राज ठाकरे ने कहा कि मोदी और अमित शाह के पास आज सबसे ज्यादा पैसा है. आज लक्ष्मी जी मोदी-शाह से पैसा मांग रही हैं कि मुझे पैसा दे दो, मुझे देश चलाना है. एक खबर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में रेड्डी नाम के बीजेपी नेता के पास 33 करोड़ रुपये से ज्यादा के नए नोट मिले. ये पैसा कहां से आया.
नोटबंदी क्यों की? मुझे समझ नहीं आया!
उन्होंने कहा कि मुझे आजतक समझ में नहीं आया कि ये नोटबंदी क्यों की. पहले एक इंजन बंद किया और अब कह रहे हैं कि धक्का मारो. सिर्फ 400 करोड़ रुपये के लिए नोटबंदी की थी? कहां गया काला धन और कहां गई वो फेक करेंसी. पहले तो मुझे इनके आंकड़े पर ही विश्वास नहीं की. कितना काला धन था. मुझे मालूम है कि बीजेपी ने अपने लिए रुपये प्रिंट करवाए हैं. किसी और पार्टी के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन इनके पास पूरा पैसा है. चुनावों में कितना खर्च किया जा रहा है? इसीलिए लक्ष्मी देवी इन दोनों से पैसे मांग रही हैं.
मनमोहन सिंह ने देश को संभाला
राज ठाकरे ने कहा कि जब पूरी दुनिया में मंदी थी, तब मनमोहन सिंह ने देश को संभाला. आपने वो इंजन बंद कर दिया. अगर आपको काला धन खत्म करना था, तो आपके पास और भी साधन थे, लेकिन आज हमारी ऊर्जा बेसिक को ठीक करने में खर्च हो रही है.
राहुल से बीजेपी को डर लग रहा!
ठाकरे ने कहा कि आज गुजरात में राहुल की रैली में लोग उमड़ रहे हैं. इतने सारे मुख्यमंत्री क्यों जा रहे हैं गुजरात में. आज बीजेपी को राहुल गांधी से डर लग रहा है.
सोशल मीडिया को कंट्रोल करने की कोशिश
ठाकरे ने कहा कि सोशल मीडिया पर कंट्रोल किए जाने की कोशिशें हो रही हैं. माहौल बदल रहा है. जो लोग बोल रहे हैं उन्हें चुप कराने की कोशिश हो रही है. राज ने कहा कि मोदी मतलब देश नहीं है. देश यानी देश की जनता है. आपका विरोध देश का विरोध नहीं है.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई रूलिंग पार्टी बनती हैं, ना तो उसे विपक्ष की कोई जरूरत नहीं होती है. वे खुद अपने लिए गड्ढा खोदते हैं. आप देख लो. इंदिरा गांधी, वीपी सिंह या मोरार जी देसाई कोई भी हो... केंद्र में जब भी कोई मजबूत सरकार आती है, तो वो खुद को संभाल नहीं पाती है.
मनसे प्रमुख ने कहा कि गुजरात चुनाव के बाद विपक्ष खुलकर सामने आएगा और ऐसा राष्ट्रीय स्तर होगा.

11:15 - 12:00 बजे: बीजेपी बनाम शिवसेना
वक्ता: संजय राउत, शिवसेना सांसद  
विनोद तावड़े, शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र
12:00 - 12:30 बजे: कितना सुरक्षित देश
वक्ता: हंसराज अहीर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
12:30-13:00 बजे: दाऊद का मुंबई कनेक्शन
वक्ता: परमवीर सिंह,  पुलिस कमिश्नर, ठाणे
एम एन सिंह, पूर्व पुलिस कमिश्नर, मुंबई
13:00-13:30 बजे: गोलमाल अगेन!
वक्ता:
रोहित शेट्टी, डायरेक्टर    
डायरेक्टर तब्बू, एक्ट्रेस
परिणी‍ति चोपड़ा, एक्ट्रेस
तुषार कपूर, एक्टर
अरशद वारसी, एक्टर
श्रेयस तलपड़े, एक्टर
13:30-14:00 बजे: लंच  
14:00-14:30 बजे: नोटबंदी: क्या खोया क्या पाया?
वक्ताः अरुंधति भट्टाचार्य, पूर्व चेयरमैन, एसबीआई
14:30-15:15 बजे: किस काम की नोटबंदी?
वक्ता:
- सुधीर मुनगंटीवार, वित्त मंत्री, महाराष्ट्र
- पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
- अरविंद सावंत  लोकसभा सांसद, शिवसेना
15:15-16:00 बजे: अज़ान करे परेशान!    
वक्ता: सोनू निगम,  गायक
16:00-16:30 बजे: यंगिस्तान का दम!    
वक्ता:
- पूनम महाजन  लोकसभा सांसद, बीजेपी
- मिलिंद देवड़ा  कांग्रेस नेता
- प्रणीति शिंदे   कांग्रेस नेता
16:30-17:00 बजे: सीक्रेट सुपरस्टार     
वक्ता:
जायरा वसीम, एक्ट्रेस   
मेहर विज, एक्टर
17:00-17:45 बजे: सास बहू से डिजिटल तक
वक्ता:
- ऋचा चड्ढा, एक्ट्रेस
- रूपल पटेल, एक्ट्रेस
- सुमित व्यास, एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर
- नकुल मेहता, एक्टर
17:45-18:30 बजे: क्यूं डूबती है मुंबई   
वक्ता:
• निरंजन हिरानंदानी, सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, हिरानंदानी समूह
• मोतीलाल ओसवाल, चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल सिक्यूरिटीज
• अजय मेहता, मुंबई के नगरपालिका आयुक्त
• सुचेता दलाल, मैनेजिंग एडिटर, मनीलाइफ मैग्जीन
• शशि रंजन, प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर
18:30-19:15 बजे: एफटीआईआई के फ्यूचर प्लान्स
वक्ता: अनुपम खेर, चेयरमैन, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया
19:15-20:00 बजे: सरकार के 3 साल!   
वक्ता: देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
20:30 बजे: कॉकटेल और डिनर

No comments:

Subscribe