GST से मिला गरीबों को लाभ, प्रतिस्पर्धा के कारण घटे दाम: PM मोदी - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

26 Oct 2017

GST से मिला गरीबों को लाभ, प्रतिस्पर्धा के कारण घटे दाम: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में कंज्यूमर प्रोटेक्शन पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम ने यहां कहा कि हमारी सरकार ने जीएसटी को लागू किया है, इससे कारोबारियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. जिससे सामान के दामों में कमी आएगी और लोगों को फायदा मिलेगा. जीएसटी से मध्यम और गरीब लोगों को फायदा होगा. जीएसटी से सभी छिपे टैक्स लगने बंद हो गए हैं.
PM बोले कि जीएसटी आने के बाद देश में एक नए बिजनेस कल्चर की शुरुआत हुई है. आधार कार्ड की वजह से लोगों को उनका अधिकार मिल रहा है. PM ने कहा कि मुझे जय जयकार की जरूरत नहीं है.
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक सभी को घर देने की योजना बनाई है, ये योजना पर एक प्लान के तहत काम किया जा रहा है. हम लोग 24 घंटे बिजली देने पर भी काम कर रहे हैं. मोदी बोले कि हमारी सरकार ने जरूरतमंद दवाईयों के दामों में 85 फीसदी तक की कटौती की.
PM ने कहा कि सरकार ने उज्जवला स्कीम चलाई जिससे LED बल्ब के दामों में कमी आई. एलईडी बल्ब के दाम को हम 350 रुपए से 50 रुपए तक ले आए, जिससे लगभग 20,000 करोड़ रुपए बचाए गए हैं. सरकार की प्राथमिकता उपभोक्ता को ताकत देने की है.

No comments:

Subscribe