संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती का गाना एक दिल एक जान रिलीज हो गया है. संजय लीला के हर फिल्म में क्लासिकल टच के साथ पेश किए जाने वालें गानों में अब इस गाने की भी एंट्री हो गई है.
कैसा है पद्मावती का ये गाना आइए जानें:
पहली बार स्क्रीन पर शाहिद और दीपिका का रोमांस
18 साल से पद्मावती बनाने की कोशिश कर रहे थे भंसाली, ये थी स्टार कास्ट
पद्मावती फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद हर कोई बॉलीवुड के नए कपल शाहिद और दीपिका पादुकोण के ऑनस्क्रीन रोमांस को देखने के लिए रोमांचित हैं.
फिल्म का रिलीज हुआ एक दिल एक जान गाना शाहिद और दीपिका के राजा रानी के रॉयल रोमांस की गाथा को ही बयां कर रहा है इस नई जोड़ी का ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखना फैन्स के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं.
दोनों ही एक्टर्स की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब साबित होगी इसका अंदाजा फिल्म के इस गाने से लगाया जा सकता है.
गाने में शाहिद और दीपिका के जरिए महाराजा रावल रतन सिंह और रानी पद्मिनी की प्रेम कहानी की झलक दिखाने की कोशिश की गई है

No comments:
Post a Comment