BJP ने लालू और राहुल का पुतला फूंककर मनाया कालाधन विरोधी दिवस - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

8 Nov 2017

BJP ने लालू और राहुल का पुतला फूंककर मनाया कालाधन विरोधी दिवस

नोटबंदी के 1 साल पूरा होने के मौके पर बुधवार को बीजेपी इस दिन को कालाधन विरोधी दिवस के रूप में मना रही है.
इसी मौके पर देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन विरोधी दल के नेताओं के पुतले फूंके जो नोटबंदी के विरोध में हैं.

बिहार में नोटबंदी का विरोध करने वाले नेता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले फूंके गए.
वहीं पटना के कारगिल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मायावती, डीएमके नेता ए राजा और एमआईएम के नेता असाउद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका.

घोटाला करने वाले कर रहे हैं नोटबंदी का विरोध

इस मौके पर पटना के स्थानीय विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर दिखाएं.
जिस पर लिखा हुआ था कि किस तरह से नोटबंदी लागू होने के बाद देश में आतंकवाद और भ्रष्टाचार में कमी आई है.
आज तक से बातचीत में विधायक नितिन नवीन ने कहा कि लालू समेत विरोधी दल के ऐसे सभी नेता जो वर्षों से काले धन के पोषक रहे हैं, वही नेता नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं
नितिन नवीन ने कहा कि जिन नेताओं ने घोटाले किए और बेनामी संपत्ति अर्जित की वही लोग सिर्फ नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं.

नोटबंदी का विरोध करने वाले नेताओं का पुलता फूंका

वहीं दिल्ली में भी बीजेपी के युवा मोर्चा ने नोटबंदी की सालगिरह पर कांग्रेस को रावण बताकर उसे कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.
 नोटबंदी के फायदों और कालेधन पर लगाम के दावों के साथ पार्टी नोटबंदी के सालभर पूरा होने पर विपक्ष के विरोध को नाकामयाब करने की कोशिश में दिखाई दी.
 दिल्ली में युवा मोर्चा के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ ही कालेधन का रावण बनाया और इन पुतलों के साथ सड़कों पर घूमकर नोटबंदी का यशगान किया.

कालेधन के साथ कांग्रेस पर वार

बीजेपी युवा मोर्चा की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि नोटबंदी जैसे सफल और साहसिक फैसले के लिए पीएम मोदी का समर्थन करने के बजाए विपक्ष इसे लेकर काला दिवस मना रहा है.
 ऐसा करना ही विपक्ष की मंशा पर सवाल उठा रहा है.
क्योंकि कांग्रेस के शासनकाल में घोटालों की बाढ़ सी आ गई थी, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही घोटालों पर रोक लगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी जैसे फैसले से कालेधन का खात्मा हुआ है.

बीजेपी युवा मोर्चा ने दिल्ली बीजेपी दफ्तर से रावण के पुतलों के साथ मार्च किया और कांग्रेस के दफ्तर की तरफ जाने की कोशिश की.
हालांकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से कांग्रेस दफ्तर जाने से पहले ही इन प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. यहीं इन प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ खूब नारेबाजी की और पुतलों को आग लगा दी.

No comments:

Subscribe