भोपाल गैंगरेप: चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

भोपाल गैंगरेप: चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नवंबर की रात कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.
उधर, इस वारदात के विरोध में सोमवार की शाम छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला.
अधिकांश छात्र काले कपड़े पहने हुए थे. इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

इस वारदात की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के प्रमुख पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधीर लाड ने बताया कि गैंगरेप का चौथा आरोपी रमेश मेहरा उर्फ राजू को भी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
 उसे भोपाल शहर के कोलार रोड स्थित सलैया इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ पुलिस ने इस मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस इस मामले में तीन अन्य आरोपियों गोलू उर्फ बिहारी चढ़हार (25), अमर उर्फ घुंटू (24) और राजेश चेतराम उर्फ राजू (26) को शहर के विभिन्न इलाकों से घटना के बाद गिरफ्तार कर चुकी है
मध्य प्रदेश सरकार ने इस छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही के आरोप में तीन थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया है.

भोपाल में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

भोपाल में गैंगरेप के विरोध में सोमवार की शाम छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. राजधानी के बोर्ड आफिस चौराहे से निकाले गए कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मार्च में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और सुरक्षा में लापरवाही के नारे लगा रहे थे. कैंडल मार्च रेलवे ट्रैक के पास खत्म हुआ, जहां गैंगरेप हुआ था.

डायल 100 में महिला सिपाही की मांग

कैंडल मार्च में शामिल छात्राओं ने कहा कि राजधानी में अब वे अपने को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं
इसलिए महिला पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ 'डायल 100' में महिला कांस्टेबल की नियुक्त की जाए.
 एक नवंबर की रात कोचिंग से लौट रही पुलिस दंपति की बेटी से चार लोगों ने गैंगरेप किया था. उसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की थी.

आरोपियों के लिए फांसी की सजा

उधर, गैंगरेप पीड़िता ने आरोपियों को चौराहे पर फांसी की सजा देने की मांग की है. उसका कहना है
 कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं है. राजधानी के हबीबगंज क्षेत्र में पीड़िता एक नवंबर की रात को कोचिंग से लौट रही थी, तभी उसके साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया. पीड़िता थाने गई, तो उसे दूसरे थाने भगाया गया.

सबसे बुरा रहा पुलिस का रवैया
हादसे के बाद पहली बार सामने आई पीड़िता ने रविवार को कहा कि कोई भी अपराधी दोबारा ऐसा करने का साहस न करे, इसलिए कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए,
उन्हें मार देना चाहिए, चौराहे पर फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. उससे भी बुरा रवैया तो पुलिस का रहा जोकि उन्हें एक थाने से दूसरे थाने भटकाती रही.

No comments:

Subscribe