भारत दौरे पर आत्मविश्वास खो देते कुसल मेंडिस इसलिए नहीं चुना: श्रीलंकाई सेलेक्टर्स - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

भारत दौरे पर आत्मविश्वास खो देते कुसल मेंडिस इसलिए नहीं चुना: श्रीलंकाई सेलेक्टर्स


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता ग्रेमी लेबरूय ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में कुसल मेंडिस को शामिल नहीं करने का कारण बताया है.

श्रीलंका बोर्ड की चयन समिति के फैसले का बचाव करते हुए ग्रेमी लेबरूय ने कहा कि ‘मेंडिस के फॉर्म और आत्मविश्वास को बचाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है
लेबरूय ने कहा, "हम नहीं चाहते हैं कि वह ऐसी जगह अपनी पारी खेलें, जहां वह कम स्कोर कर पाएं और वह अपना आत्मविश्वास खो दें.’

लेबरूय ने कहा, ‘हम कुसल मेंडिस को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं और अगले 10 साल तक क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं.
साल 2015 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद 22 वर्षीय कुसल मेंडिस को कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था.

लेकिन मेंडिस अपने डेब्यू के बाद लगातार 22 मैच खेलने के बाद एक टेस्ट से बाहर हुए हैं.
 श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है और इस टीम में मेंडिस के अलावा, कौशल सिल्वा और गेंदबाज नुवान प्रदीप को भी शामिल नहीं किया गया है.

भारत दौरे के लिए घोषित 15 सदस्यीय श्रीलंका की टीम में धनंजय डी सिल्वा और दासुन शनका को शामिल किया गया है.
इसके अलावा, पिछले सप्ताह पूरी तरह से फिट घोषित हुए एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम में जगह मिली है. मैथ्यूज चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे.

दिनेश चांडीमल की अगुवाई में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आएगी. पिछली बार टीम इंडिया ने श्रीलंका को उनकी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी.
लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुई टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से जीत हासिल की थी.

श्रीलंकाई टीम भारत में तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. श्रीलंकाई टीम बुधवार को भारत के लिए रवाना होगी.

No comments:

Subscribe