मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कारोबारी की ठेकेदार और मजदूरों ने मिलकर इसीलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मजदूरी के 40 रूपए नहीं चुका रहा था. यह खुलासा इंदौर पुलिस की पूछताछ में हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के अनाज कारोबारी अनिल जैन की मंगलवार को कुछ लोगों ने हत्या कर लाश को कार के साथ जला दिया.
\पूछताछ में पता लगा कि आरोपियों ने हत्या की साजिश कुछ दिन पहले ही रची थी.
इस बारे में इंदौर के भंवरकुआं टीआई शिवपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि जैन की हत्या के आरोप में पुलिस ने ठेकेदार दिलीप यादव और मजदूर रोहित राजपूत और कमलेश गोयल को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रोहित और कमलेश को जैन से कुछ पैसे लेने थे,
लेकिन वह दे नहीं रहा था. इसीलिए तीनों ने टाइल्स खरीदने के बहाने जैन को सुनसान इलाके में बुलाया.
यहां से वो एक घर में उन्हें ले गए. जहां पीछे से रोहित और कमलेश भी आ गए. उन्होंने जैन से पैसों की बात कही तो जैन भड़क गए और उनके बीच बहस हो गई.
उन्होंने साथ में लाए सब्बल से जैन के सिर पर कई वार किए.
इससे जैन ने मौके पर दम तोड़ दिया. बाद में आरोपियों ने जैन की लाश कार की डिक्की में रख दी. इसे बाद आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल किया गया सब्बल फेंक दिया.
लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो कार को करीब चार घंटों तक हाईवे पर दौड़ाते रहे.
आखिर में एक सुनसान इलाके में कार को ले गए. जब उन्होंने लाश निकालने के लिए डिक्की खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुली.
आखिर में आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर कार में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. तीनों के खिलाफ सनावद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. जांच जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के अनाज कारोबारी अनिल जैन की मंगलवार को कुछ लोगों ने हत्या कर लाश को कार के साथ जला दिया.
\पूछताछ में पता लगा कि आरोपियों ने हत्या की साजिश कुछ दिन पहले ही रची थी.
इस बारे में इंदौर के भंवरकुआं टीआई शिवपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि जैन की हत्या के आरोप में पुलिस ने ठेकेदार दिलीप यादव और मजदूर रोहित राजपूत और कमलेश गोयल को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रोहित और कमलेश को जैन से कुछ पैसे लेने थे,
लेकिन वह दे नहीं रहा था. इसीलिए तीनों ने टाइल्स खरीदने के बहाने जैन को सुनसान इलाके में बुलाया.
यहां से वो एक घर में उन्हें ले गए. जहां पीछे से रोहित और कमलेश भी आ गए. उन्होंने जैन से पैसों की बात कही तो जैन भड़क गए और उनके बीच बहस हो गई.
उन्होंने साथ में लाए सब्बल से जैन के सिर पर कई वार किए.
इससे जैन ने मौके पर दम तोड़ दिया. बाद में आरोपियों ने जैन की लाश कार की डिक्की में रख दी. इसे बाद आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल किया गया सब्बल फेंक दिया.
लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो कार को करीब चार घंटों तक हाईवे पर दौड़ाते रहे.
आखिर में एक सुनसान इलाके में कार को ले गए. जब उन्होंने लाश निकालने के लिए डिक्की खोलने की कोशिश की तो वह नहीं खुली.
आखिर में आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर कार में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. तीनों के खिलाफ सनावद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. जांच जारी है.
No comments:
Post a Comment