India Today Conclave NEXT 2017: सत्या नडेला ने AI और मिक्स्ड रियलिटी को बताया फ्यूचर - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

India Today Conclave NEXT 2017: सत्या नडेला ने AI और मिक्स्ड रियलिटी को बताया फ्यूचर

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव NEXT 2017 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला कीनोट स्पीच दिया. रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे टेक्नॉलॉजी अहम रोल प्ले कर रहे हैं इसके बारे में फोकस है. कॉन्क्लेव में कई टेक्नॉलॉजी दिग्गज के साथ वित्त मंत्री जेटली भी मौजूद हैं.

सत्य नडेला ने इस इवेंट में ये कहा..

- टेक्नलॉजी बनाना उन्हें इस्तेमाल करना और कैसे इसे डिस्ट्रिब्यूट करना है ये जरूरी है. हमें उम्मीद है कि हम ग्रोथ का नया मॉडल ढूंढ सकते हैं.


- कमजोरी - मैं ज्यादा बुक्स पढ़ना शुरू करता हूं, लेकिन कम पढ़ पाता हूं.

- तीन बड़ी टेक्नॉलॉजी आने वाले समय में -  मिक्स्ड रियलिटी, एआई और क्वॉन्टम

- फेवरेट इंडियन के बारे में कहा कि उनके लिए फेवरेट महात्मा गांधी है

- हैदराबाद या रेडमंड. इस सवाल के जवाब में कहा कि दोनों ही जगह मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं.

-  भारत 2040 में कहां होगा इस सवाल के जवाब में नडेला ने कहा कि मैं प्रेडिक्शन नहीं कर सकता, क्योंकि ये गलत भी हो सकते हैं.
लेकिन यहां बैठे लोगों की इस साल जो च्वाइस होगी वही 2040 में चीजों को बदलेगा.,
उदाहरण के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की च्वाइस.

-   माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा , 'हमारा मिशन सभी भारतीय को हार्ड चैलेंज से लड़ने के लिए एम्पावर करना है.
न सिर्फ लोगों को बल्कि यहां के सभी ऑर्गनाइजेशन्स को भी इसके लिए तैयार करना है.'

-    हम वर्ल्ड क्लास कंप्यूटर साइंटिस्ट और मैथेमैटिशियन्स को एक साथ ला रहे हैं.

-    अभी भी हमने कई बड़ी समस्याओं का निदान नहीं किया है अपनी टेक्नॉलॉजी से

-   ओला प्ले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  बेस्ड प्लेटफॉर्म है.

-    सोशल चैट मैसेज बात हो रही है जिसे छह महीने पहले लॉन्च किया गया था.-

-    ओला के सीईओ  को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने स्टेज पर बुलाया है.

-    ऐप बेस्ड भारतीय कैब कंपनी ओला के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने पार्टनर्शिप किया है.

-    डॉक्टर एल.वी. प्रसाद को बुलाया गया है स्टेज पर जो मिक्स्ड रियलिटी को हेल्थकेयर के लिए यूज करते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे डायग्नोसिस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है.

-    माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में लिंक्ड इन का अधिग्रहण किया है. सत्य नडेला लिंक्ड इन के बारे में बात कर रहे हैं.
लिंक्ड मे सोशल मीडिया का पावर है और भारत में इसके 4.5 मिलियन यूजर हैं. लिंक्ड इन पब्लिक सेक्टर ऑर्ग्नाइजेशन के लिए भी फायदेमंद है.

-    एसबीआई एक डेटा का बड़ा यूजर है.

-    एसबीआई के अलावा दूसरे कंपनियां कस्टमर्स से इंटरऐक्ट करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रही हैं.

-    हमने ऐसा ही एक ऐप Kaizala बनाया है जिसे भारत में ही डेवेलप किया गया है.

-    मिक्स्ड रियलिटी- ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी को मिला कर एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया. वर्चुअल वर्ल्ड और असली दुनिया को मिला कर देख सकते हैं. हमने हॉलो लेंस लाया जिसके जरिए ऐसा किया जा सकता है. इंडस्ट्री में कंपनियां ऐसा कर रही हैं. हेल्थकेयर में मिक्स्ड रियलिटी यूज किया जा रहा है.

No comments:

Subscribe