शिवराज के मंत्री बोले- 'वह खुद नहीं समझ पा रहे GST, सब समझ-समझ का खेल? - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

10 Nov 2017

शिवराज के मंत्री बोले- 'वह खुद नहीं समझ पा रहे GST, सब समझ-समझ का खेल?

जीएसटी को लेकर देशभर में चर्चा आम है. व्यापारियों की नाराजगी के चलते केंद्र सरकार बैकफुट पर है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को गुजरात चुनाव की चिंता सता रही है.
 गुवाहाटी में जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं
 और लोगों को राहत दी जा सकती है. इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री का कहना है कि वह खुद जीएसटी को नहीं समझ पा रहे हैं, सब समझ-समझ का खेल है.

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने एक बैठक के दौरान कहा,'' जीएसटी मैं खुद ही नहीं समझ पा रहा हूं,
तो इस संबंध में मैं नहीं बोलूंगा. बड़े-बड़े CA नहीं समझ पा रहे हैं, व्यापारी नहीं समझ पा रहे हैं. समझ-समझ का खेल है, धीरे-धीरे जब समझ आएगा तो लोगों को बहुत सुकून मिलेगा, अच्छा लगेगा''.

#WATCH: Madhya Pradesh Minister Om Prakash Dhurve says he has not been able to understand #GST yet (November 8th) pic.twitter.com/qRI8ciYZpQ

— ANI (@ANI) November 10, 2017
गौरतलब है कि जीएसटी को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रही है. लेकिन अब बीजेपी के घर से ही ऐसी आवाजें आएंगी तो पार्टी के लिए जवाब देने में मुश्किल हो सकती है.

गुजरात चुनाव में बड़ा मुद्दा बना जीएसटी

आपको बता दें कि जीएसटी गुजरात चुनाव में बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. जीएसटी को जिस तरह से लागू किया गया गुजरात के व्यापारी उससे नाराज हैं.
बीजेपी को डर है कि चुनाव में व्यापारी उसके खिलाफ ना चले जाएं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी सरकार पर जीएसटी को लेकर काफी हमलावर हैं.
उन्होंने जीएसटी को नया नाम भी दिया है, गब्बर सिंह टैक्स.

आज बैठक में होगा बड़ा बदलाव

गुवाहाटी में दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल की बैठक चल रही है. आज बैठक का दूसरा दिन है और कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं.
जीएसटी परिषद उच्च कर वाली 28 प्रतिशत की श्रेणी में आने वाले कुछ जरूरी वस्तुओं की संख्या घटाने पर शुक्रवार को विचार कर सकती है.

No comments:

Subscribe