प्राकृतिक आपदाओं से बचाएगा फेसबुक, NDMA और SEEDS के साथ तैयार किया डिजास्टर मैप - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

10 Nov 2017

प्राकृतिक आपदाओं से बचाएगा फेसबुक, NDMA और SEEDS के साथ तैयार किया डिजास्टर मैप


फेसबुक ने अमेरिका सहित दुनिया के दूसरे देशों में शुरू किए गए डिजास्टर मैप का इंडियन वर्जन भी पेश कर दिया है.
 सोशल मीडिया पोर्टल फेसबुक ने भारत में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में प्रभावी बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए विशेष समाधान टूल पेश किए हैं.
 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार एनडीएमए व गैर सरकारी संगठन सीड्स इन इंडिया की मदद से फेसबुक ने इंडिया के लिए डिजास्टर मैप तैयार किया है.

फेसबुक किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इन एजेंसी को उससे जुड़ी समाधान की पेशकश करेगी.
 इसके तहत फेसबुक डिजास्टर मैप डेटा की पेशकश करेगी, जिसमें प्रभावित इलाके में फेसबुक यूजर्स की आवाजाही और लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी.
फेसबुक के प्रमुख प्रोग्राम रितेश मेहता ने कहा कि इन का उद्देश्य देश में किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में प्रभावी राहत व बचाव कार्य में मदद करना है.

मिलेगी सटीक जानकारी

इससे इस तरह के संकट से पहले व बाद में संगठनों के पास सटीक जानकारी रहेगी. कंपनी ने डिजास्टर मैप की सुविधा को जून में ग्लोबल स्तर पर पेश किया था. वह इन उपायों या समाधान को पेरू व अमेरिका में पेश कर चुका है.

फेसबुक में प्रबंधक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च छाया नायक ने कहा कि इन समाधानों के विकास के लिए भारत से काफी जानकारी मिली. फेसबुक सुरक्षा जांच फीचर पहले ही उपलब्ध करवा चुकी है.
 वह भारत में पहला डिजास्टर रेस्पॉन्स समिट (आपदा बचाव सम्मेलन) एनडीएमए के साथ मिलकर आयोजित कर रही है. इस सम्मेलन में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में बचाव कार्यों के आयोजन पर चर्चा होगी.

छाया नायक ने यह भी बताया कि चेन्नई बाढ़ के दौरान कई लोगों ने अपनों तक पहुंचने और मदद पहुंचाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया.

No comments:

Subscribe