लग्जरी कार में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट, महिला निकली गैंग की सरगना - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

लग्जरी कार में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट, महिला निकली गैंग की सरगना

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में रात के वक्त गश्त के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
 ये शातिर लोग लग्जरी कार में लोगों को लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

अगर रात के वक्त आप नोएडा में हैं और सवारी के इंतजार में सड़क पर खड़े हैं, तो हो सकता है कि कोई लग्जरी कार अचानक आपके पास आकर रुके और आपको लिफ्ट दे दे.
लेकिन इसके बाद आपके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है. दरअसल, बीती रात नोएडा में सेक्टर-20 थाना पुलिस गश्त कर रही थी.

इसी दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार को संदिग्ध तरीके से इधर उधर घूमते हुए देखा. इससे पहले पुलिस को मुखबिर से ख़बर मिली थी कि कुछ अपराधी एक कार में सवार होकर लूट की फिराक में घूम रहे हैं.
लिहाजा पुलिस कार को देखकर सतर्क हो गई.

पुलिस की गाड़ी जैसे ही उस लग्जरी कार के पास पहुंची. उस कार के चालक ने रफ्तार बढ़ा दी.
 लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर ज्यादा दूर तक भाग नहीं सके. पुलिस ने उनकी कार के आगे गाड़ी लगाकर उन्हें पकड़ लिया. कार में एक महिला और दो पुरुष सवार थे.

थाना सेक्टर 20 के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े आरोपियों की पहचान रोहताश, अवनीश कुमार, नरेश चौहान और आरती के रूप में हुई है.
 पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, 31 सौ रुपये नकद, अवैध हथियार और एक लग्जरी कार बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पकड़ी गई महिला आरती ही इस गिरोह की सरगना है. वही इस गिरोह का संचालन करती है
 वारदातों में इस्तेमाल होने वाली लग्जरी कार भी उसी महिला की है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शातिर गिरोह का संचालन करने वाली ये महिला अपनी कार भी प्रति दिन के हिसाब से लूट करने वाले बदमाशों को दिया करती थी.
 पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

No comments:

Subscribe