एक दिन POK होगा भारत में शामिल: हंसराज अहीर - SeeNewsToday

हिंदी मै दुनिया देश विदेश की ख़बर हमारे ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया चैंनल पर

Breaking News

7 Nov 2017

एक दिन POK होगा भारत में शामिल: हंसराज अहीर

कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकी और जैश के संस्थापक और खुंखार आतंकवादी मसूद अजहर के भांजे तल्हा रशीद के मारे जाने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है
कि आतंकवादियों के खिलाफ ऐसे ही ऑपरेशन चलते रहेंगे. अहीर ने यह भी कहा कि एक दिन हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में शामिल कर लेंगे.

अहीर ने कहा, "हमारे जवानों ने दिखा दिया है कि हम आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे.
PAK आर्मी आतंकवादियों के पास हथियार पहुंचा रही है. हम बार-बार यह बोलते रहे कि आतंकवादियों के पास पाकिस्तान हथियार पहुंचाता है.
PAK आर्मी आतंकवादियों को पालती है और आतंकवाद को बढ़ावा देती है. पर हमारी सेनाएं सतर्क हैं और उनके खिलाफ बड़े से बड़े ऑपरेशन चलते रहेंगे."

'हट चुका है पाकिस्तान का नकाब'

अहीर ने कहा, "पाकिस्तान का नकाब अब हट चुका है कि किस तरीके से हथियारों की सप्लाई कर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ा रहा है.
मसूद अजहर कितनी भी धमकियां दे ले, उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे और जो भी आतंकवादी भारत के खिलाफ कार्रवाई करेगा, उनको वहीं पर ढेर कर दिया जाएगा. सेना को पूरी छूट है
और जब भी जरूरत पड़ेगी, सेना कार्यवाही करने के लिए तैयार है."

उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में मसूद अजहर का भांजा ताल्हा रशीद भी शामिल था,
जिसकी खुद जैश ए मोहम्मद के प्रवक्ता ने पुष्टि की है. जैश ने साथ ही भारत को धमकी भी दी है कि एक दिन आएगा जब भारतीय सेना को घाटी से जाना होगा.

'सेना एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने में सक्षम'

गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने जैश की धमकी पर कहा, "हमारी सेना आतंकवादियों को घुस-घुस कर मार रही है.
 सेना के पास इतनी ताकत है और उसको इतनी छूट है कि वह एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है. केंद्र सरकार के स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव कश्मीर में हैं. वह वहां सभी पक्षों से बातचीत कर रहे हैं,
 पर हमारी गोलियां बंद नहीं होंगी. बातचीत चलती रहेगी, और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी.

'POK होगा भारत में शामिल'

हंसराज अहीर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और एक दिन ऐसा आएगा, जब POK को हम हिंदुस्तान में ले लेंगे. हम उसको नहीं छोड़ेंगे.

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना जम्मू एवं कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट चला ही है,
जिसके तहत बीते कुछ महीनों में सेना ने कई आतंकियों और आतंकी संगठनों के खतरनाख कमांडर्स को मार गिराया है.

सोमवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से ऐके 46 और पिस्टल के अलावा एक एम4 रायफल भी बरामद हुई है, जिसे पाकिस्तानी सेना इस्तेमाल करती है.

No comments:

Subscribe